Work From Home के नाम पर गुरुग्राम में महिला से ठगी, 11 लाख खाते से उड़ाए

Gurgaon News: ठगी की शिकार महिला ने साइबर पुलिस के सामने मामले की शिकायत की है, जिसके बाद आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

गुरुग्राम में महिला से साइबर फ्रॉड

Gurgaon News: गुरुग्राम में वर्क फ्रॉम होम के नाम पर महिला से ठगी का मामला सामने आया है। यहां महिला को यूट्यूब वीडियो से कमाई का झांसा देकर 11 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। इसके बाद मानेसर की साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला मूलरूप से आगरा की रहने वाली है। वह वर्तमान में गुरुग्राम के सेक्टर 85 की रहने वाली है। उसने बताया, वह वर्क फ्रॉम होम नौकरी की तालश में थी, तभी उसे यह ऑफर मिला था।

वीडियो लाइक करने पर मिलने थे पैसेमहिला ने बताया, मुझे व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला, जिसमें कहा गया कि मुझे कुछ यूट्यूब चैनलों को सब्सक्राइब करना है और वीडियो को लाइक करना है। महिला ने बताया, इस मैसेज में कहा गया कि अगर मैं यह जॉब करना चाहती हूं तो मुझे दिए गए नंबर पर बात करनी होगी। महिला ने बताया, उसे पहला टास्क 13 अप्रैल को मिला।

End Of Feed