Work From Home के नाम पर गुरुग्राम में महिला से ठगी, 11 लाख खाते से उड़ाए
Gurgaon News: ठगी की शिकार महिला ने साइबर पुलिस के सामने मामले की शिकायत की है, जिसके बाद आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
गुरुग्राम में महिला से साइबर फ्रॉड
Gurgaon News: गुरुग्राम में वर्क फ्रॉम होम के नाम पर महिला से ठगी का मामला सामने आया है। यहां महिला को यूट्यूब वीडियो से कमाई का झांसा देकर 11 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। इसके बाद मानेसर की साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित महिला मूलरूप से आगरा की रहने वाली है। वह वर्तमान में गुरुग्राम के सेक्टर 85 की रहने वाली है। उसने बताया, वह वर्क फ्रॉम होम नौकरी की तालश में थी, तभी उसे यह ऑफर मिला था।
वीडियो लाइक करने पर मिलने थे पैसेमहिला ने बताया, मुझे व्हाट्सएप पर एक मैसेज मिला, जिसमें कहा गया कि मुझे कुछ यूट्यूब चैनलों को सब्सक्राइब करना है और वीडियो को लाइक करना है। महिला ने बताया, इस मैसेज में कहा गया कि अगर मैं यह जॉब करना चाहती हूं तो मुझे दिए गए नंबर पर बात करनी होगी। महिला ने बताया, उसे पहला टास्क 13 अप्रैल को मिला।
टेलीग्राम ग्रुप पर किया ऐडमहिला ने बताया कि आरेापी ने उसे टेलीग्राम ग्रुप का एक लिंक शेयर किया था। जब मैंने लिंक खोला, तो उसमें कई लोगों ने अपने ट्रांजेक्शन के स्क्रीनशॉट साझा किए हुए थे। इसके बाद आरोपी ने मुझसे 5000 रुपये निवेश करने को कहा। उसने बताया, इसके बाद उसे 6440 रुपये मिले, जिसके बाद वह आश्वस्त हो गई कि यह कोई स्कैम नहीं है। हालांकि, इसके बाद आरोपी ने महिला से 11 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने बताया, इस मामले में आईपीसी की कई धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited