Gurugram: गुरुग्राम के इन नामी डॉक्टरों के कारनामों ने देशभर को हिला दिया, चला रहा था ऐसा गैंग कि पुलिस भी जान हो गई हैरान
Gurugram: गुरुग्राम की सबसे हाई प्रोफाइल चोरी के मास्टरमाइंड दो डॉक्टरों थे। इन दोनों डॉक्टरों ने मिलकर 30 करोड़ रुपये चोरी की साजिश रच डाली। हालांकि वे पुलिस के शिकंजे से नहीं बच पाए और धरे गए। जब पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया तो इन डॉक्टरों के कारनामे जान पूरा देश हतप्रभा रह गया।
gurugram
Gurugram: गुरुग्राम का नाम विश्व पटल पर साइबर सिटी के तौर पर पहचान बन चुका है। यहां पर देश-विदेश की सैकड़ों मल्टीनेशनल कंपनियों का ऑफिस है और यह शहर लाखों लोगों को रोजगार देता है, लेकिन इसके बाद भी यहां होने वाले क्राइम कई बार लोगों को चौका देते है। ऐसा ही करोड़ों रुपये चोरी के एक मामले का खुलासा होने पर पूरा देश हतप्रभा रह गया। दरअसल, इस चोरी का मास्टरमाइंड कोई आम चोर नहीं, बल्कि शहर के दो नामी डॉक्टर थे। गुरुग्राम एसटीएफ ने इन डॉक्टर के पास से 1 करोड़ 90 लाख रुपए कैश, 3 किलो गोल्ड और 45 लाख रुपए की कीमत के यूएस डॉलर्स बरामद किए। संबंधित खबरें
चोरी के इस मामले में एसटीएफ ने डॉक्टर सचिंदर जैन नवल और डॉक्टर जे पी सिंह को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के अनुसार करोड़ों रुपये चोरी के मामले में ये दोनों मुख्य साजिशकर्ता थे। दोनों ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल में तैनात विकास गुलिया और गैंगस्टर विकास लगरपुरिया के साथ मिलकर इस हाई प्रोफाइल चोरी की साजिश रची थी। दोनों आरोपी डॉक्टर लंबे समय तक जेल में भी रहे, हालांकि अब दोनों ही जमानत पर जेल से बाहर हैं। संबंधित खबरें
यह था चोरी का पूरा मामलासंबंधित खबरें
अल्फा जी कॉर्प मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने 20 अगस्त 2021 को खेड़की दौला थाने में चोरी की वारदात दर्ज करवाई थी। हालांकि कंपनी ने शुरुआत में पुलिस को चोरी की गई रकम के बारे में सही जानकारी नहीं दी। कंपनी द्वारा बताया गया था कि 50 लाख रुपये की चोरी हुई, लेकिन जांच के दौरान 30 करोड़ा रुपये चोरी का खुलासा हुआ। जांच के दौरान एसटीएफ ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात सब इंस्पेक्टर विकास गुलिया, नीटू और संदीप से पूछताछ की तो मामला परत दर परत खुलता चला गया। संबंधित खबरें
कैसे हुआ पूरे मामले का खुलासा...संबंधित खबरें
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि डॉक्टर जे पी सिंह को इन पैसों के बारे में पूरी जानकारी थी। उन्होंने डॉक्टर सचिंदर नवल को इस बड़ी रकम की जानकारी दी। इसके बाद सचिंदर जैन ने इसकी जानकारी गैंगस्टर विकास लगरपुरिया को दी और करोड़ों रुपए की चोरी की घटना में अहम भूमिका निभाई। इस मामले में अभी तक कुल 16 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं गुरुग्राम में डीसीपी रहे आईपीएस धीरज सेतिया का नाम भी इस चोरी को छिपाने में सामने आया।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited