Gurugram: गुरुग्राम के इन नामी डॉक्टरों के कारनामों ने देशभर को हिला दिया, चला रहा था ऐसा गैंग कि पुलिस भी जान हो गई हैरान

Gurugram: गुरुग्राम की सबसे हाई प्रोफाइल चोरी के मास्टरमाइंड दो डॉक्टरों थे। इन दोनों डॉक्टरों ने मिलकर 30 करोड़ रुपये चोरी की साजिश रच डाली। हालांकि वे पुलिस के शिकंजे से नहीं बच पाए और धरे गए। जब पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया तो इन डॉक्टरों के कारनामे जान पूरा देश हतप्रभा रह गया।

gurugram

Gurugram: गुरुग्राम का नाम विश्व पटल पर साइबर सिटी के तौर पर पहचान बन चुका है। यहां पर देश-विदेश की सैकड़ों मल्टीनेशनल कंपनियों का ऑफिस है और यह शहर लाखों लोगों को रोजगार देता है, लेकिन इसके बाद भी यहां होने वाले क्राइम कई बार लोगों को चौका देते है। ऐसा ही करोड़ों रुपये चोरी के एक मामले का खुलासा होने पर पूरा देश हतप्रभा रह गया। दरअसल, इस चोरी का मास्टरमाइंड कोई आम चोर नहीं, बल्कि शहर के दो नामी डॉक्टर थे। गुरुग्राम एसटीएफ ने इन डॉक्टर के पास से 1 करोड़ 90 लाख रुपए कैश, 3 किलो गोल्ड और 45 लाख रुपए की कीमत के यूएस डॉलर्स बरामद किए।

संबंधित खबरें

चोरी के इस मामले में एसटीएफ ने डॉक्टर सचिंदर जैन नवल और डॉक्टर जे पी सिंह को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के अनुसार करोड़ों रुपये चोरी के मामले में ये दोनों मुख्य साजिशकर्ता थे। दोनों ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल में तैनात विकास गुलिया और गैंगस्टर विकास लगरपुरिया के साथ मिलकर इस हाई प्रोफाइल चोरी की साजिश रची थी। दोनों आरोपी डॉक्टर लंबे समय तक जेल में भी रहे, हालांकि अब दोनों ही जमानत पर जेल से बाहर हैं।

संबंधित खबरें

यह था चोरी का पूरा मामला

संबंधित खबरें
End Of Feed