कौन है मोनू मानेसर जिसके कारण मेवात में भिड़ गए हिंदू-मुस्लिम, इसलिए आया था सुर्खियों में

नूंह हिंसा ये अफवाह फैलने के बाद भड़की थी कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित धार्मिक जुलूस में मोनू मानेसर भी शामिल होगा।

Monu Manesar

Monu Manesar: सोमवार को नूंह में एक धार्मिक जुलूस पर हुए पथराव के बाद भड़की हिंसा ने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया। हिंसा की आग गुड़गांव तक फैल गई है। इसके चलते प्रशासन को स्कूल-कॉलेज बंद करने का फैसला करना पड़ा। इस हिंसा के केंद्र में बजरंग दल के सदस्य मोनू मानेसर का नाम आ रहा है। उस पर फरवरी में भिवानी में दो मुस्लिम युवकों की हत्या के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

मोनू मानेसर के अलावा 20 अन्य लोगों पर भी दोनों युवकों अपहरण और हत्या का मामला दर्ज किया गया था। ये दो युवक 16 फरवरी को एक जली हुई गाड़ी के अंदर मृत पाए गए थे। पुलिस ने कहा कि नूंह हिंसा ये अफवाह फैलने के बाद भड़की थी कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित धार्मिक जुलूस में मोनू मानेसर भी शामिल होगा। मानेसर ने इसका एक वीडियो भी रविवार को ऑनलाइन पोस्ट किया था। इस खबर और वीडियो ने आग में घी का काम किया। अगले दिन दोपहर 2 बजे हिंसा भड़क गई। हिंसा और झड़पों में दो पुलिसकर्मियों सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed