Gurugram News: शादी वाले घर में छाया मातम, हाई वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आने के एक महिला की मौत
Gurugram News: गुरुग्राम में शादी वाला घर की खुशियां एक झटके में मातम में बदल गई। यहां हाई वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
करंट की चपेट में आने से महिला की मौत
Gurugram News: हरियाणा में गुरुग्राम से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां शादी की खुशियां कुछ ही मिनटों में मातम में बदल गई। यहां करेंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में दो लोगों के झुलस जाने की सूचना मिली है। गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
करंट की चपेट में आने से महिला की मौत
मिली जानकारी के अनुसार ये मामला साइबर सिटी के भवानी एनक्लेव का है। बताया जा रहा है कि भवानी एनक्लेव की गली नंबर-6 में एक हाई वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में महिला आ गई। इस दौरान मौके पर पहुंचे लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश की, इसमें अन्य दो लोग झुलस गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित किया। वहीं, दो लोगों की हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है।
शादी वाले घर में छाया मातम
स्थानीय निवासी दिनेश ने बताया कि महिला के घर में शादी थी और वह साफ-सफाई कर रही थी। उन्होंने लोहे का कुछ सामान उठाया और वह 11 हजार वोल्ट की लाइन से टच हो गया। तभी महिला को बचाने के लिए उनका लड़का और एक अन्य व्यक्ति आगे बढ़े। दोनों महिला को बचाते समय करंट की चपेट में आने से झुलस गए। करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई है और अन्य घायलों को दिल्ली रेफर किया गया है।
देर तक जलती रही महिला की बॉडी
घटना की सूचना तुरंत बिजली विभाग को दी गई। काफी देर बीतने के बाद विभाग ने बिजली काटी। इस दौरान महिला की बॉडी बहुत देर तक जलती रही। स्थानीय लोगों ने पुलिस के आने तक खुद ही आग बुझाई। बता दें कि गुरुग्राम के भवानी एनक्लेव की जिस गली में ये हादसा हुआ वहां करीब दो स्कूल हैं। साथ ही लोगों की जान का खतरा भी हर समय बना रहता है। फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
...तो मेरी अस्थियां कोर्ट के बाहर गटर में बहा देना, आत्महत्या करने वाले AI इंजीनियर अतुल ने ये अंतिम इच्छा क्यों जताई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited