Gurugram: गुरुग्राम का ग्‍लोबल सिटी विकसित होगा दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर, इस माह से होगा निर्माण शुरू

Gurugram: गुरुग्राम वालों के लिए खुशखबरी है। यहां पर 1008 एकड़ में ग्‍लोबल सिटी डेवलप करने का कार्य शुरू हो गया है। इसके 550 एकड़ भूमि पर सीवरेज, यूटीलिटी टनल, सड़क और फायर फाइटिंग सिस्टम आदि कार्यों के लिए 931 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है। इन कार्यों का टेंडर 29 मार्च को खोला जाएगा।

ग्‍लोबल सिटी

मुख्य बातें
  • 931 करोड़ रुपये के डेवलपमेंट कार्य का टेंडर जारी
  • विकसित किया जाएगा सीवरेज, यूटीलिटी टनल, सड़क
  • 27 मार्च तक भर सकेंगे टेंउर, 29 मार्च को खुलेगा

Gurugram: गुरुग्राम वालों के लिए खुशखबरी है। यहां पर द्वारका एक्‍सप्रेसवे के पास करीब 1008 एकड़ में ग्‍लोबल सिटी डेवलप करने का कार्य सिरे चढ़ने लगा है। दुबई और सिंगापुर की तर्ज पर विकसित होने वाले ग्लोबल सिटी साइट पर निर्माण इस साल जुलाई माह से शुरू होगा। ग्‍लोबल सिटी से जुड़े कुछ पा्रजेक्‍ट के लिए टेंडर जारी किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि ग्‍लोबल सिटी के 550 एकड़ भूमि पर सीवरेज, यूटीलिटी टनल, सड़क और फायर फाइटिंग सिस्टम आदि कार्यों के लिए 931 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है। इन कार्यों को करने के लिए इच्छुक एजेंसियां 27 मार्च तक टेंडर भर सकती हैं। यह टेंडर 29 मार्च को खोला जाएगा।

संबंधित खबरें

हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रकर कॉरपोरेशन (एचएसआईआईडीसी) के अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम में बनने वाले इस ग्लोबल सिटी को बेहद मॉर्डन तरीके से तैयार किया जाएगा। इस सिटी में प्रवेश करते ही लोगों को दुबई जैसा शहर होने का अहसास होगा। यहां पर दुबई और सिंगापुर की कई आइकॉनिक बिल्डिंग बनाई जाएंगी। हालांकि इनके नाम अलग होंगे। अधिकारियों ने बताया कि ग्लोबल सिटी के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद टेक्निकल वैल्युएशन आदि के कार्य होंगे। इसमें करीब तीन से चार माह का समय लगेगा। इसलिए चुनी गई एजेंसियों द्वारा जुलाई माह से निर्माण कार्य शुरू करने की संभावना है।

संबंधित खबरें

ग्‍लोबल सिटी में मिलेंगी ये सुविधाएंबता दें कि यह ग्‍लोबल सिटी हुडा सिटी सेंटर से मानेसर जाने वाला मेट्रो और रैपिड ट्रेन के रूट पर पड़ेगा। साथ ही गुरुग्राम में चलने वाली इंटर सिटी व सिटी बसों को भी ग्लोबल सिटी से कनेक्ट किया जाएगा। द्वारका एक्सप्रेसवे यहां पर पहले ही बन चुका है। अधिकारियों के अनुसार इस शहर को व्‍यवसायिक केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। साथ ही यहां पर लोगों के रहने के लिए फ्लैट, स्कूल, अस्पताल, पार्क समेत अन्य सुविधाएं भी विकसित होंगी। इस शहर की सबसे खास बात यह होगी कि यहां पर यूटीलिटी टनल बनाई जाएगी। जिसके अंदर से बिजली, टेलिफोन, पानी आदि की पाइप होकर गुजरेगी। इससे मेंटेनेंस कार्य के लिए बार-बार सड़क को नहीं खोदना पड़ेगा। बता दें कि ग्‍लोबल सिटी का यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का ड्रीम प्रोजेक्‍ट है।

संबंधित खबरें
End Of Feed