Gurugram News: ब्रेकअप का गम नहीं भुला सका युवक, गर्लफ्रेंड के नाम पत्र लिखकर लगाई फांसी

गुरुग्राम में एक युवक ने ब्रेकअप होने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।

crime Scene

सांकेतिक फोटो।

Gurugram News: गुरुग्राम में एक युवक ब्रेकअप का गम नहीं भुला पाया और उसने अपनी जान दे दी। आरोप है कि युवक को उसकी गर्लफ्रेंड ने सुसाइड करने के लिए उकसाया था। पुलिस ने इस मामले में प्रेमिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया गया कि युवक ब्रेकअप का गम नहीं भुला सका और उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

युवक ने लिखा सुसाइड नोट

पुलिस ने बताया कि कथित रूप से फंदा लगाने से पहले शिवम भटनागर (25) ने मंगलवार शाम को करीब पौने सात बजे अपने दोस्त आकाश को एक सुसाइड नोट भेजा था, जिसमें उसने अपने पिता को संबोधित करते हुए ये लिखा था कि वह अपनी जिंदगी से हार गया है। उसने नोट में लिखा, ''पापा, मुझे माफ कर देना, मैं अपना जीवन समाप्त कर रहा हूं।''

फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

पुलिस के मुताबिक, इसके बाद आकाश ने शिवम के पिता संजय भटनागर को फोन किया, जो जैकबपुरा में स्थित कृष्ण मंदिर में पुजारी हैं और पहली मंजिल पर रहते हैं। पुलिस ने बताया कि पिता और अन्य लोग शिवम के कमरे में पहुंचे और दरवाजा तोड़ा तो वह बेडशीट के सहारे पंखे से झूलता मिला। हालांकि, उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आत्महत्या से पहले काफी देर फोन पर हुई बात

पुलिस ने बताया कि संजय भटनागर ने शिवम की प्रेमिका बताई गई युवती और नोट में उल्लिखित उसके पुरुष मित्र के खिलाफ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया। संजय ने पुलिस को बताया कि शिवम ने युवती से मंगलवार देर रात ढाई बजे से बुधवार तड़के पांच बजे तक बात की थी, जिसके बाद उसने कथित तौर पर आत्महत्या की।
पुलिस के मुताबिक, शिकायत के बाद युवती और उसके दोस्त के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया और मामले की जांच की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited