Gurugram News: ताबड़तोड़ फायरिंग से गूंज उठा गुरुग्राम, पॉल्ट्री विवाद में एक दर्जन युवकों ने किया हमला, मारी गोली
Gurugram News: पॉल्ट्री फार्म के विवाद के कारण बीती रात गुरुग्राम शहर ताबड़तोड़ फायरिंग से गूंज उठा। करीब एक दर्जन युवकों ने एक युवक पर हमला बोल पहले उसे जमकर पीटा और फिर गोली मारकर फरार हो गए। इस दौरान इलाके में दहशत फैलाने के लिए जमकर हवाई फायरिंग भी की गई।
गुरुग्राम में विवाद में चली गोली। -प्रतीकात्मक तस्वीर
Gurugram News: साइबर सिटी गुरुग्राम बीती रात गोलियों की ताबड़तोड़ फायरिंग से गूंज उठा। पॉल्ट्री फार्म चलाने के विवाद में करीब एक दर्जन युवकों ने देर रात पहले एक युवक को जमकर पीटा और फिर उसे गोली मार दी। इसके बाद ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग करते हुए हुआ फरार हो गए। गोली लगने से घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी साउथ, एसीपी के साथ क्राइम ब्रांच और भोंडसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि सभी आरोपी तब तक फरार हो चुके थे। पीड़ित परिवार का आरोप है कि नूंह का एक पुलिस अधिकारी पॉल्ट्री फार्म बंद करने का दबाव बना रहा है, उसने ही अपने आदमी भेजे थे।
पीड़ित के भाई जयकरण व चाचा रविंद्र ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि भोंडसी एरिया में उनका एक पॉल्ट्री फार्म स्थित है। इसको चलाने को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है। इस पॉल्ट्री फार्म को लेकर पहले भी दोनों पक्षों में मारपीट होने के साथ गोली भी चल चुकी है। उन मामलों में भी दोनों पक्षों के खिलाफ सेक्टर-65 व भोंडसी थाना पुलिस में केस दर्ज है। पीड़ित परिवार ने बताया कि, बीती रात मोहित अपने भाई जयकरण के साथ खेड़ला स्थित अपने जा रहा था। इस दौरान रास्ते में मोहित का भाई सामान लेने एक दुकान में गया, तभी पीछे से बाइक और कार पर आए करीब एक दर्जन युवकों ने मोहित को घेर गाड़ी से नीचे उतार लिया।
भाई को बचाने आ रहे जयकरण पर भी चलाई गोली
जयकरण ने बताया कि आरोपियों ने मोहित की गाड़ी को तोड़ने के साथ उस पर लाठी-डंडो से हमला बोल दिया। इसके बाद उसे गोली मार दी। यह देख जब मैं शोर मचाता हुआ उनकी तरफ भागा तो आरोपियों ने उस पर भी फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। वारदात के बाद आरोपियों की एक गाड़ी पलट गई जिसके बाद वह गाड़ी को मौके पर ही छोड़ गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि, खुद को पुलिस अधिकारी बताने वाला एक व्यक्ति मोहित पर लंबे समय से इस बिजनेस को बंद करने का दबाव बना रहा है। उसी ने अपने आदमियों के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया। डीसीपी साउथ उपासना ने कहा कि, पूरे मामले की जांच की जा रही है। अगर इसमें किसी पुलिसकर्मी की संलिप्तता मिलती है तो उस पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | गुरुग्राम (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
नोएडा में मासूम का अपहरण, पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को किया घायल; सकुशल मिल गई बच्ची
Live Aaj Mausam Ka AQI 10 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली में प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, बिहार की हवा में भी घुला जहर
आज का मौसम, 10 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: देश में मौसम के अलग-अलग रंग, कहीं बारिश या धूप तो कहीं तेज ठंड, जानें अपने शहर का वेदर
कानपुर में कोचिंग संचालक की घिनौनी करतूत, नीट की छात्रा को बनाया बंधक; छह महीने तक किया गैंगरेप
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited