Gwalior के सबसे बड़े अस्पताल का हाल बेहाल, मरीजों के वार्ड में चूहों का राज, देखें Video
ग्वालियर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जयारोग्य अस्पताल समूह का कमला राजा अस्पताल इन दिनों सुर्खियों में हैं। यहां के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन वीडियों में आप यहां के खराब और हालात और चूहों का आंतक साफ देख सकते हैं। हालांकि, वीडियों वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आए हैं और अस्पताल में अनियमितताओं को सुधारने के आदेश जारी किए गए हैं।

ग्वालियर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल का हाल
Gwalior: सरकारी अस्पतालों की खराब हालत की खबरें आती रहती हैं। यहां इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को खराब व्यवस्था के कारण कई तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता है। ऐसे में एक बार फिर ग्वालियर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जयारोग्य अस्पताल समूह का कमला राजा अस्पताल इन दिनों सुर्खियों में हैं। यहां के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें एक तरफ चूहे वार्ड में उत्पात मचाते नजर आ रहे हैं, तो दूसरे वीडियो में आवारा कुत्ते आराम फरमाते देखे जा रहे हैं। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया है और अस्पताल में व्याप्त अनियमितताओं को सुधारने में जुट गया है।
एपमी के सरकारी अस्पताल का वीडियो वायरल
जयारोग्य अस्पताल समूह ग्वालियर अंचल का सबसे बड़ा अस्पताल है। यह अस्पताल गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के अधीन है। यहां कई बिल्डिंगों में अलग-अलग मरीजों के इलाज की व्यवस्था है। यह अस्पताल भी जयारोग्य अस्पताल समूह का हिस्सा है, जहां महिला और बच्चों का इलाज किया जाता है। इसी अस्पताल के दो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। अंचल की सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। मसलन 26 सैकेंड के एक वायरल वीडियो में बड़ी तादात में चूहे उत्पात मचा रहे हैं। जिनमें चूहे बेड के समीप रखे मरीज के खाने के सामान को कुतर रहे हैं।
चूहों का आतंक और खराब व्यवस्था से परेशान मरीज
बताया जाता है कि अस्पताल में चूहों की आवाजाही टूटी पड़ी खिड़कियों के माध्यम से होती है, जो अस्पताल के बाहर जर्जर पड़े पार्क में बड़े-बड़े बिलों में डेरा जमाए हैं। ये वायरल वीडियो अस्पताल के पोस्ट नेटल वार्ड का है। दूसरा वायरल वीडियो भी कमला राजा अस्पताल का बताया जा रहा है। 1 मिनिट 2 सैकेंड के इस विडियो में आवारा कुत्ते बैड के नीचे आराम फरमाते देखे जा रहे हैं। दुख की बात ये वीडियो बाल और शिशु रोग विभाग की ओपीडी के करीब का है।
ये भी पढ़ें -नोएडा में आग का ताडंव! सेक्टर 37 में पेट्रोल पंप के ऑफिस में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक
जारी किए गए आदेश
वायरल वीडियो में विभाग का बोर्ड भी लगा देखा जा रहा है। वहीं कमला राजा अस्पताल में चूहों के उत्पात और आवारा कुत्तों के ठिकानों के वीडियो वायरल होने का बाद हड़कंप के हालात हैं। गजरा राजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के डीन डॉ आरकेएस धाकड़ ने जिम्मेदारों को नोटिस जारी किया है। साथ ही अस्पताल अधीक्षक सहित अन्य जिम्मेदारों को अस्पताल की निगरानी करने के लिए निर्देशित किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

सुखदुःखे समे कृत्वा लाभालाभौ जयाजयौ।\nततो युद्धाय युज्यस्व नैवं पापमवाप्स्यसि\n\nसाल 2008 में by chance journalist बना। 2013 से by choice journalist ह...और देखें

भगवंत मान ही रहेंगे पंजाब के सीएम या AAP करेगी बदलाव? केजरीवाल ने बताया आगे का प्लान

गुरुग्राम की सड़कें बनी रेसिंग ट्रैक, तेज रफ्तार कार ने टाटा हैरियर को मारी टक्कर; देखें CCTV Video

आज दिल्ली में बारिश और कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी के आसार, ओडिशा-सौराष्ट्र में हीटवेव का अलर्ट, जानें अपने शहर का मौसम

Bihar: सिवान में चंदा मांगने गए श्रद्धालुओं पर हमला, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, पांच लोग घायल

Jalaun: मींदोज हुआ निर्माणाधीन 2 मंजिला मकान, जमीन धंसने से हुआ हादसा, सामने आया Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited