ग्वालियर में बिजली कटौती से हैं परेशान तो डायल करें ये Toll Free Number, मिलेगा समाधान

Gwalior Electricity Complaint Number: चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए लोग पंखा, कूलर और एसी की ठंडी हवा लेने के लिए भागते हैं। किसी काम के लिए घर से बाहर निकलने का मन नहीं करता। अगर इस भीषण गर्मी में बिजली की समस्या हो, तो लोगों की परेशानी और बढ़ जाती है। ऐसे में आप टोल फ्री नंबर फोन में सेव रखें और जरूरत पड़ने पर तुरंत डायल करें-

ग्वालियर में पावर कट

मुख्य बातें
  • पावर कट टोल फ्री नंबर-1912
  • हेल्पलाइन नंबर-0755-2551222
  • पावर सप्लाई कंपनी- (mpcz)
Gwalior Electricity Toll Free Number: चिलचिलाती धूप, उमस भरी हवा और पसीने से परेशान लोगों को पंखा, कूलर और एसी से ही राहत मिल पाती है। अगर किसी जरूर काम से घर से बाहर निकलना भी हो, तो जल्दी से जल्दी घर पहुंचकर राहत की सांस लेते हैं। इस आग उगलती गर्मी से घर या ऑफिस में लगे, पंखे, कूलर या एसी की ठंडी हवा में ही सुकून मिल पाता है। लेकिन, बढ़ती गर्मी के साथ ही बिजली कटने की समस्या भी बढ़ जाती है। ऐसे में ग्वालियर में भी बिजली कटौती की समस्या हैं। अगर आप भी ग्वालियर में हैं और पावर कट (Power Cut) की समस्या झेल रहे हैं, तो बिजली कट जाने से परेशान होने की जगह इन टोल फ्री नंबर को फोन में सेव रखें, जरूरत पड़ने पर तुरंत संपर्क करें और बिजली कटौती की समस्या का समाधान पाएं।
आपको बता दें कि ग्वालियर में मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (mpcz) पावर सप्लाई करती है। ऐसे में अगर आप ग्वालियर में रहते हैं और पावर कट की की समस्या फेस कर रहे हैं, तो आप इन जरूरी हेल्पलाइन लाइन नंबर पर संपर्क कर समाधान पा सकते हैं। इसके लिए आपको Toll Free Helpline 0731, 2910467 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इतना ही नहीं टोल फ्री नंबर 1912 पर पर कॉल कर सकते हैं।
End Of Feed