Gyanvapi ASI Report: ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट सबमिट करने के लिए एएसआई को मिला अतिरिक्त समय, 10 दिन की मिली मोहलत
Gyanvapi ASI Report: ज्ञानवापी परिसर के सर्वे रिपोर्ट को जमा करने के लिए एएसआई ने एक बार फिर अधिक समय की मांग की है। जिला कोर्ट में हुई सुनवाई में जज ने अतिरिक्त समय मांगने पर नाराजगी जताई है।
ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट सबमिट करने के लिए मिला 10 दिन समय
बता दें कि पिछली बार की सुनवाई में एएसआई द्वारा 15 दिन की मोहलत मांगी गई थी लेकिन कोर्ट ने केवल 10 दिन का समय हिदायत के साथ दिया था। 29 नवंबर को रिपोर्ट सबमिट करने के लिए डेडलाइन थी। इस सुनवाई के दौरान ही एएसआई द्वारा अतिरिक्त समय की मांग की गई है। इस सर्वे रिपोर्ट का इंतजार सभी को है। सभी जानना चाहते हैं कि ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के दौरान क्या मिला है।
इतने दिन की मिली मोहलत
ज्ञानवापी परिसर की सर्वे के काम 24 जुलाई को शुरू हुआ था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा उसे रोक दिया गया था। लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट की अनुमति बाद 4 अगस्त को सर्वे का काम एक बार फिर शुरू किया गया है। 3 महीने में एएसआई द्वारा सर्वे का काम पूरा कर लिया गया था, लेकिन इसी रिपोर्ट अभी तक जमा नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार एएसआई द्वारा एक बार फिर अतिरिक्त समय मांगने पर इस बार भी कोर्ट ने केवल 10 दिन का ही समय दिया है।
जज ने जताई नाराजगी
कोर्ट की सुनवाई पर एएसआई द्वारा दोबारा समय मांगने पर जिला जज ने नाराजगी जताई और गवर्निंग काउंसिल से बात कर स्थिति को स्पष्ट करने के आदेश दिए। इसके बाद काउंसिल ने आवेदन में दी गई दलीलों का हवाला दिया और अतिरिक्त समय के पक्ष में बात की। काउंसिल ने बताया कि सर्वे कर महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त किए गए हैं। पुरातत्व विभाग इसकी रिपोर्ट बना रहा है और उन्होंने आगे बताया कि इतना समय केवल जीपीआर तकनीक से हुए सर्वे की रिपोर्ट बनाने में लगा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited