Haldwani: बारिश से उफान पर देवखड़ी नाला, तेज बहाव में फंसी कारें, देखें Video

हल्द्वानी के देवखड़ी नाले में बरसात के कारण पूरे इलाके में पानी-पानी भर आया है। इतना ही नहीं 5 दिन पहले ही इस नाले के तेज बहाव में बहने से एक युवक की मौत हो गई थी। वहीं प्रशानस के मना करने के वाबदूज लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं। यह नाला पुलिस, प्रशासन और यहां के स्थानियों लोगों के लिए परेशानी बन गय है-

हल्द्वानी में देवखड़ी नाला बना मुसीबत

मुख्य बातें
  • उफान पर देवखड़ी नाला
  • पानी के तेज बहाव में फंसी कारें
  • जाखिम में ग्रामीणों की जान

Haldwani: उत्तराखंड के हल्द्वानी में देवखड़ी नाला लोगों के बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है। यहां बरसात के मौसम में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। हल्की सी बारिश होने पर भी इस नाले में पानी भर आता है। नाले में उफान आने से पूरे सड़कों और गलियों में पानी ही पानी भर आता है। आज 17 जुलाई के सुबह भी इस नाले ने तांडव मचाया। बारिश होने के बाद नाले के तेज बहाव से पूरी इलाके में पानी-पानी भर आया है। यहां तक की पानी के तेज बहाव में दो कारें भी बहने लगीं। वहीं लोग पानी के तेज बहाव में भी प्रशासन के मना करने के बाद भी अपनी जान जोखिम में डाल कर नाला पार कर रहे हैं।

5 दिन पहले एक यूवक मौत

देवखड़ी नाला में भारी बारिश से हुए तेज बहाव के कारण 5 दिन पहले ही एक युवक की बहकर मौत हो चुकी है। लेकिन, प्रशासन के मना करने के बावजूद लोग अपनी जान का रिस्क ले रहे हैं। एक तरह यह नाला है, जो पुलिस और प्रशासन के लिए एक बड़ी मुसीबत है, तो दूसरी तरह लोग इस नाले को पार करने में नासमझी दिखा रहे हैं। लोग किस तरह अपनी जान का रिस्क का ले रहे हैं वो आप इस वीडियो में बखूबी देख सकते हैं। पानी गाड़ियों के टायर के ऊपर तक पहुंच गई है। लेकिन, लोगों को न तो गाड़ियों के फंसने और न ही खुद की जान जाने की कोई परवाह है।

End Of Feed