Haldwani Rain: पहाड़ों में तबाही का मंजर, तेज बहाव में बहा बाइक सवार, अलर्ट मोड पर पुलिस और जिला प्रशासन

Haldwani Rain: पहाड़ों में भारी बारिश के कारण तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कई इलाकों में नदियां और नाले उफान पर है। उसके आसपास रह रहे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। इस बीच देवखड़ी नाले के तेज बहाव में एक बाइक सवार के बहने की खबर सामने आई है।

हल्द्वानी में आई बाढ़

Haldwani Rain: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक भारी बारिश का कहर जारी है। उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड के कई जिलों में इस सप्ताह कई दौरा की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच हल्द्वानी में हो रही तेज बारिश के कारण कालिया और देवखडी नाला भारी उफान पर है। इससे नाले के आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और तहसीलदार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नाले के आसपास रहने वाले लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।

हल्द्वानी में भारी बारिश का कहर

हल्द्वानी में लगातार तेज बारिश हो रही है। इस बीच नदियों और नाले उफान पर है। स्थिति को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और तहसीलदार पुलिस टीम प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद है और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। कलसिया और देवखडी नाले में उफान के कारण आसपास के इलाकों में पानी का सैलाब आ गया है। इतनी अधिक मात्रा में पानी देख ऐसा लगता है जैसे पहाड़ों पर कहीं बादल फट गया है। नाले के उफान को देख लोग डर में जी रहे हैं।

देवखड़ी नाले के तेज बहाव में बाइक सवार बहा

देवखड़ी नाले के तेज बहाव में एक बाइक सवार के बहने की सूचना मिली है। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही है। लेकिन अभी तक बाइक सवार का कुछ पता नहीं चल पाया है।

End Of Feed