होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Hapur News: सिविल ड्रेस में SP को नहीं पहचाना, पार्किंगकर्मी ने मांगे इतने पैसे, चौंकाने वाला वीडियो वायरल

हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा सादे कपड़ों में ब्रजघाट पहुंचे, जहां पार्किंगकर्मी ने उनसे पार्किंग के लिए अधिक पैसे मांगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Hapur SP Parking VideoHapur SP Parking VideoHapur SP Parking Video

हापुड़ एसपी का पार्किंग वीडियो

Hapur SP Parking Viral Video: हापुड़ से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पार्किंगकर्मी एक शख्स से गाड़ी पार्किंग के ज्यादा पैसे मांग रहा है। शख्स ने जब उसे ऐसा करने से मना किया तो, पार्किंगकर्मी ने उसे हड़काकर बोला कि कायदे में रहो। दरअसल इस वीडियो में गाड़ी में बैठा शख्स कोई आम आदमी नही बल्कि सादे कपड़े में बैठे जिले के एसपी और आईपीएस अफसर अभिषेक वर्मा हैं। उनकी कार में एक प्राइवेट कैमरा लगा था, जिसमें यह पूरी घटना कैद हुई है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और आम जनता एसपी अभिषेक वर्मा की खूब तारीफ कर रही है। फिलहाल पार्किंगकर्मी पुलिस कस्टडी में हैं।

संबंधित खबरें

पार्किंगकर्मियों की मिल रही थी शिकायत

संबंधित खबरें

हापुड़ में बृजघाट से पार्किंग माफियाओं और उनकी ओवररेटिंग की लगातार शिकायत मिल रहीं थी। जिसके बाद जिला एसपी अभिषेक खुद इस मामले को एक्शन लिया और आरोपियों का स्टिंग ऑपरेशन कर डाला। रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक सादी वर्दी में कार लेकर शनिवार को गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट पर पहुंचे। जहां उन्होंने पार्किंग की रसीद कटवाई, लेकिन पार्किंगकर्मी ने उनसे पर्ची में लिखे दाम से अधिक चार्ज कर लिया। पार्किंग की पर्ची में 53 रुपये लिखे थे, लेकिन पार्किंग चालक उनके दिए पैसे से 60 रुपये काट लेता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed