Harda Firecracker Factory Blast Timeline: ब्लास्ट से 40 KM तक थर्राया हरदा, घटना के बाद से अब तक की टाइमलाइन

Harda Firecracker Factory Blast Timeline, Madhya Pradesh News: हरदा शहर में मंगलवार को एक पटाखा कारखाने में भीषण विस्फोट से मौत का मंजर देखने को मिला। धमाका इतना तेज था कि पूरा इलाका खाक हो गया। इस भयानक हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है और 175 लोग घायल हुए हैं।

पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट

Harda Firecracker Factory Blast Timeline,M P News : हरदा शहर में मंगलवार को एक पटाखा कारखाने में भीषण विस्फोट से मौत का मंजर देखने को मिला। धमाका इतना तेज था कि पूरा इलाका खाक हो गया। इस भयानक हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है और 175 लोग घायल हुए हैं। मध्य प्रदेश के मंत्री उदय प्रताप सिंह मौके से मौतों की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मलबे से लोगों को निकालने का ऑपरेशन चल रहा है। जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। हमने जिला प्रशासन से फैक्ट्री के बारे में जानकारी ली है। सीएम लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं। एमपी सरकार ने मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदि मुर्मु और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हादसे में मरने वालों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

40 किलोमीटर तक डोली धरती

घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें घटनास्थल पर रुक-रुक कर हो रहे धमाके के साथ ऊंची आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और लोग खुद को बचाने के लिए भागते हुये नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, विस्फोट से 40 किलोमीटर दूर तक धरती डोल गई। हादसा इतना भयावह था कि फैक्ट्री से दूर शव पड़े देखे गए। किसी के हाथ कटकर गिर गए तो किसी का पैर गायब है। वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों के साथ बैठक की है। उन्होंने भोपाल एम्स को अलर्ट रहने के लिए कहा है। गंभीर रूप से घायल लोगों को एयर लिफ्ट कर भोपाल एम्स में शिफ्ट किया जा रहा है। मदद के लिए इंदौर के जिला प्रशासन ने 26 एंबुलेंस और दमकल की 10 गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया। आइये घटना को क्रमवार समझने की कोशिश करते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed