Harda Firecracker Factory Blast Timeline: ब्लास्ट से 40 KM तक थर्राया हरदा, घटना के बाद से अब तक की टाइमलाइन
Harda Firecracker Factory Blast Timeline, Madhya Pradesh News: हरदा शहर में मंगलवार को एक पटाखा कारखाने में भीषण विस्फोट से मौत का मंजर देखने को मिला। धमाका इतना तेज था कि पूरा इलाका खाक हो गया। इस भयानक हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है और 175 लोग घायल हुए हैं।
पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट
Harda Firecracker Factory Blast Timeline,M P News : हरदा शहर में मंगलवार को एक पटाखा कारखाने में भीषण विस्फोट से मौत का मंजर देखने को मिला। धमाका इतना तेज था कि पूरा इलाका खाक हो गया। इस भयानक हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है और 175 लोग घायल हुए हैं। मध्य प्रदेश के मंत्री उदय प्रताप सिंह मौके से मौतों की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मलबे से लोगों को निकालने का ऑपरेशन चल रहा है। जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। हमने जिला प्रशासन से फैक्ट्री के बारे में जानकारी ली है। सीएम लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं। एमपी सरकार ने मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदि मुर्मु और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हादसे में मरने वालों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
40 किलोमीटर तक डोली धरती
घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें घटनास्थल पर रुक-रुक कर हो रहे धमाके के साथ ऊंची आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और लोग खुद को बचाने के लिए भागते हुये नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, विस्फोट से 40 किलोमीटर दूर तक धरती डोल गई। हादसा इतना भयावह था कि फैक्ट्री से दूर शव पड़े देखे गए। किसी के हाथ कटकर गिर गए तो किसी का पैर गायब है। वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों के साथ बैठक की है। उन्होंने भोपाल एम्स को अलर्ट रहने के लिए कहा है। गंभीर रूप से घायल लोगों को एयर लिफ्ट कर भोपाल एम्स में शिफ्ट किया जा रहा है। मदद के लिए इंदौर के जिला प्रशासन ने 26 एंबुलेंस और दमकल की 10 गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया। आइये घटना को क्रमवार समझने की कोशिश करते हैं।
पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में मुख्य प्वाइंट
- हरदा शहर के मगरधा रोड पर बनी पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह 11:30 मिनट पर तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ।
- घटनास्थल पर रुक-रुक कर हो रहे धमाके के साथ ऊंची आग की लपटें दिखाई दे रही थीं।
- आग से पटाखा फैक्ट्री पूरी तरह नष्ट हो गई और आसपास के घरों में आग की तेज तपन महसूस की गई।
- घटना के आधे घंटे बाद तक धमाकों का सिलसिला जारी रहा।
- विस्फोट से 40 किमी दूर तक धरती में कंपन महसूस किए गए।
- धमाकों के बाद फैक्ट्री के आसपास 500 मीटर के दायरे में जो मकान आया वो धराशाई हो गया।
- घटना के दौरान फैक्ट्री में करीब 100 मजदूर कार्य कर रहे थे।
- हादसे के बाद श्रमिक आनन फानन में बाहर की ओर भागने लगे।
- ब्लास्ट से लोहे के बोल्डर हवा में उछल कर कई किलो मीटर दूर जाकर गिरे।
- पटाखा कारखाने में विस्फोट के बाद आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई और 87 लोग गंभीर व आंशिक रूप से घायल हो गये हैं।
- मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत मंत्रियों की बैठक बुलाई।
- एक अधिकारी ने बताया कि कारखाने में और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।
- घायलों को एयर लिफ्ट कर भोपाल एम्स में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। एम्स को तत्काल प्रभाव से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
- मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर भोपाल एम्स पर बर्न वार्ड बनाए गए हैं।
- मुख्यमंत्री ने मंत्री उदय प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी और होम गार्ड के महानिदेशक अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से हरदा पहुंचने का निर्देश दिया।
- सीएम ने भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा है।
- इंदौर, भोपाल के अस्पतालों और राज्य की राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को आपात स्थिति के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।
- आग पर काबू पाने के लिए इंदौर और भोपाल से भी दमकल गाड़ियां भेजी गईं।
- सीएम ने भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा है।
- एमपी सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
- मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह भी कहा कि नर्मदापुरम सहित आसपास के स्थानों से 14 डॉक्टरों को तुरंत हरदा भेजा गया है। इसमें कहा गया कि हरदा में 20 एंबुलेंस मौजूद हैं और 50 और वहां पहुंच रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited