Harda Factory Blast Updates: MP के हरदा में पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद में आग से 11 की मौत, पटाखा फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार
MP Harda Factory Fire Accident: मध्य प्रदेश के हरदा स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसमें 11 लोगों की मौत और 175 से ज्यादा घायल हैं, पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट मामले में मुख्य आरोपी राजेश अग्रवाल सहित तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट
MP Harda Factory Fire Incident Update: हरदा जिले स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार की दोपहर भीषण आग लग गई, जिससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। इस बड़े हादसे में 11 लोगों की मौत और 175 से अधिक लोग घायल हैं, पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, मुख्य आरोपी राजेश अग्रवाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, राजेश अग्रवाल को सारंगपुर से अरेस्ट किया गया है वह दिल्ली फरार होने की फिराक में था।
वहीं घटनास्थल पर राहत-बचाव का कार्य जारी है। आग बुझाने का कार्य जारी है। अग्निकांड का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग के बाद धमाकों की तेज आवाज सुनाई दे रही है। घटनास्थल से दूर तक पटाखे ब्लास्ट होकर पहुंच रहे हैं, जिससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल है। वीडियो में लोग भागते नजर आ रहे हैं, जिससे हादसे की भयावहता स्पष्ट देखी जा सकती है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड श्री अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही भोपाल और इंदौर में बर्न यूनिट बनाने के निर्देश दिए हैं। घायलों को एयर लिफ्ट कर भोपाल एम्स शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।
MP हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट: आग बुझाने में आ रही समस्या
आग लगने से अभी भी पटाखा फैक्ट्री के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे की सूचना पर फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर राहत बचाव का कार्य कर रही है। आग से झुलसे लोगों को एंबलुेंस के जरिए हॉस्पिटल भेजा जा रहा है। पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से फायर टीम को आग बुझाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि पटाखों में तेजी से धमाके हो रहे हैं, जिनकी चिंगारी दूर तक पहुंच रही है। ऐसे में आग पर काबू पाने में देरी लग रही है। बहरहाल, अभी फैक्ट्री के अंदर और कितने लोग फंसे हैं, इसकी कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पा रही है। टीमें बचाव के लिए पूरा प्रयास कर रही हैं।
हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट(MP Blast): सीएम ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड श्री अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा है। इंदौर, भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भेजा जा रहा है। राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि घायलों का बेहतर से बेहतर उपचार हमारी पहली प्राथमिकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited