Hardoi Accident: पेड़ से टकराने पर कार के उड़े परखच्चे, 5 लोगों की मौत

सड़क हादसे में कार में सवार एक मासूम समेत सभी पांच लोगो की मौतहरदोई में एक परिवार समारोह में जाते समय हादसे का शिकार हो गया। रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और उसके परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

road accident

हरदोई में दर्दनाक हादसा

मुख्य बातें
  • अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई
  • हादसे में पांच लोगों की मौत
  • गाड़ी काटकर शवों को बाहर निकाला
Hardoi Car Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक भयानक सड़क हादसा हो गया। बिल्हौर कटरा हाईवे पर सोमवार देर रात को एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में पांच लोग सवार थे जिनकी इस हादसे में मौत हो गई। इस घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को काटकर पांचों लोगों को बाहर निकाला लेकिन तब तक सबकी मौत हो चुकी थी। मृतकों में एक चार साल का बच्चा भी शामिल है।

खम्हरिया गांव के पास हुआ हादसा

सोमवार रात को बिल्हौर कटरा हाईवे पर खम्हरिया गांव के पास एक तेज़ रफ्तार जाइलो कार दुर्घटना का शिकार हो गई। गाड़ी में सवार लोग एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। तभी रूपापुर से सवायजपुर की तरफ जाते समय यह कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर बेकाबू हो गई और सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने उन्हें कार से निकालने की कोशिक की, लेकिन टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ग्रामीण किसी को भी गाड़ी से बाहर नहीं निकाल पाए। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गाडी में फंसे शवों को किसी तरह गाड़ी काटकर निकाला।

मोबाइल से हुई मृतकों की पहचान

पुलिस ने बताया कि गाड़ी के ड्राइवर के पास मिले मोबाइल से मृतकों की पहचान हो गई है। मृतकों में 55 वर्षीय होशियार, 30 वर्षीय उनका बेटा मुकेश, 4 साल का पोता बल्लू, भतीजा मुकेश और चचेरा भाई राजाराज शामिल है। पुलिस के अनुसार पचदेवरा थाने के बारा कांठ गोटिया गांव के रहने होशियार के एक बेटे की एक सप्ताह पहले ही शादी हुई थी, वह सांडी थाने के नयागांव में रहता है उसी के समारोह में होशियार अपने परिवार के साथ शामिल होने के लिए गए थे। पांचों लोग कार से निकले थे जिसे मुकेश चला रहा था लेकिन रास्ते में यह सड़क हादसा हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited