हरदोई में बाढ़ के हालात का जायजा लेने पहुंचे DM, राहत कार्य में तेजी के लिए SDRF, PAC और राजस्व की टीमें तैनात
हरदोई में बाढ़ कहर बरपा रही है। इस बीच हरदोई के डीएम ने बाढ़ के हालात का जायजा लिया। उन्होंने बाढ़ के कारण 83 स्कूलों को बंद करने के भी निर्देश दिए। यहां सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में हैं और कई सड़कें भी बह गई हैं। जिस कारण राहत व बचाव कार्य में समस्या हो रही है।

हरदोई में बाढ़ का कहर
- बाढ़ की चपेट में सैकड़ों गांव और खेत खलिहान
- बाढ़ की वजह से बिजली आपूर्ति में बाधा
- बाढ़ प्रभावित गांवों के संपर्क मार्ग पानी में बहे
Hardoi Flood: उत्तर प्रदेश के हरदोई सहित अन्य जिलों में बाढ़ ने भारी तबाही मचा दी है। आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। सैकड़ों गांव और खेत खलिहान जलमग्न हो गए हैं। इस बीच, हरदोई के डीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पूरी स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान, उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए। बाढ़ की वजह से 83 स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिए गए हैं। राहत एवं कार्य में तेजी लाने के लिए एसडीआरएफ, पीएसी व राजस्व की टीमें तैनात की गईं हैं।
बाढ़ से फसलें भी बर्बाद
बाढ़ ने किसानों की फसलों को भी बर्बाद करके रख दिया है। बाढ़ प्रभावित गांवों के संपर्क मार्ग कट गए हैं। इससे प्रशासनिक अधिकारियों को राहत-सामग्री पहुंचाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में बीते दिनों डीएम की अगुवाई में बैठक भी हुई। इसमें राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के मकसद से पूरी रूपरेखा तैयार की गई, जिसे आगामी दिनों में जमीन पर उतारा जाएगा।
सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे ग्रामीण
आसपास के ग्रामीण अपना जरूरी सामान लेकर सुरक्षित स्थान की तलाश कर रहे हैं। बाढ़ की वजह से बिजली आपूर्ति में बाधा पैदा हो रही है। लोगों को अपने रोजमर्रा के काम करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ से प्रभावित लोग प्रशासनिक अधिकारियों से बस यही गुहार लगा रहे हैं कि कैसे भी जल्द से जल्द उन्हें इस नर्क से बचाएं।
ये भी पढ़ें - दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, पूरे हफ्ते झमाझम बरसेंगे मेघ, जानें आज की Weather Update
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा
हरदोई की गर्रा नदी का जलस्तर बाढ़ की वजह से बढ़ गया है। हरदोई के चार तहसील और कई गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। हरदोई के पाली और शाहबाद संपर्क मार्ग भी पानी में बह गए हैं। इससे प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य करने में काफी परेशानी हो रही है। नाव की व्यवस्था भी अब तक प्रशासन की ओर से नहीं हो पाई है जिससे लोगों को बचाया जा सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Kanpur के कलक्टरगंज गल्ला मंडी में लगी भीषण आग, 2 झुलसे, विस्फोट से धुएं में लिपटा इलाका

Ranchi: JPSC ऑफिस के बाहर छात्रों का प्रदर्शन, 'रिजल्ट जारी करो या फांसी दो' के नारों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे कैंडिडेट्स

महिला मुन्नाभाई : किसी और से एग्जाम दिलाकर बनी पुलिस सब इंस्पेक्टर, जोधपुर से गिरफ्तार

आज का मौसम, 13 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: मौसम का बदला-बदला मिजाज, IMD ने जारी किया यूपी के दैनिक मौसम का पूर्वानुमान

'मोहम्मद इम्तियाज अमर रहें' के नारे से गूंजा छपरा, शहीद को अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे गांववासी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited