Hardoi News: लुटेरी दुल्हनों का धमाल, नशीली खीर खिलाकर परिवार वालों को लगाया चूना, नगदी-जेवर लेकर हुईं फरार

उत्तर प्रदेश के हरदोई में विवाह कर आईं दो सगी बहनें शादी के दूसरे दिन ही ससुराल से नगदी, जेवर और मोबाइल इत्यादि सामान लेकर रफूचक्कर हो गईं। ये दोनों बहनें दो सगे भाइयों के साथ ब्याह कर लगाई गईं थीं।

looteri dulhan

फाइल फोटो

हरदोई: जिले के टंडियावा थाना क्षेत्र से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां दो सगी बहनों ने शादी के दूसरे दिन ही खेल कर दिया। दरअसल, सीतापुर जिले की रहने वाली दो सगी बहनों की हरदोई निवासी दो सगे भाइयों से विवाह हुआ। हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह की सारी रस्में निभाईं गईं। दूल्हा दुल्हनों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और सकुशल विदा होकर अपनी ससुराल पहुंची। इसके बाद रात में एक भंड़ारे से आई खीर में नशीला पदार्थ मिलाकर दुल्हनों ने ससुरालियों को खिला दिया। जब पूरा परिवार बेहोश हो गया तो मौका पाकर वो नकदी और जेवर लेकर फरार हो गईं। सुबह जब सभी को होश आया तो हक्का बक्का रह गए। ससुराल वालों को अंदाजा नहीं था कि बहुएं ऐसा कारनामा करके चूना चला जाएंगी।

सगे भाईयों की सगी बहनों से शादी

दरअसल, टड़ियावां थाना क्षेत्र के गांव भड़ायल निवासी एक मां अपने दो बेटों प्रदीप और कुलदीप की शादी के लिए काफी परेशान थीं। इसी बीच उनकी मुलाकात सीतापुर जिले के राजकुमार नाम के व्यक्ति हुई। राजकुमार ने शादी कराने के एवज में प्रदीप और कुलदीप की मां से 80 हजार रुपये की डिमांड रखी। ऐसे में बेटों की शादी की इच्छा की चाहत लिए मां मान गई और 2000 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा दिए, जिसके बाद यह सभी सीतापुर गए और वहां बाकी के 78 हजार रुपये राजकुमार को देकर दोनों सगे भाइयों की शादी दो सगी बहनों से होने लगी। प्रदीप और कुलदीप की शादी गांव के ही काली माता मंदिर में राजकुमार के द्वारा मिलवाई गईं आरती और पूजा से कराई गई। मंदिर के सात फेरों के साथ ही सात जन्मों तक का संकल्प लिया गया उसके बाद घर वापस गए।

परिवार-रिश्तेदार थे खुश

परिवार के साथ-साथ गांव के लोग और रिश्तेदार भी बहुत खुश थे। सभी शादी में शामिल थे। माहिलाएं एक जगह इकट्ठा होकर ढोलक की ताल पर बधाई गीत गा रहीं थीं, मगर यह सब मटियामेट हो गया। जिस शादी के लिए वो सभी खुश थे और नाच गा रहे थे, उन्हें क्या मालूम था इस शादी की खुशी सिर्फ एक दिन की है।

नशीली खीर खिलाकर दुल्हनों लगाया चूना

बताया जा रहा है कि गांव में ही आयोजित हुए भंडारे से घर पर खीर आई, जिसे दोनों नई नवेली बहुओं ने सबको परोसा। सभी को खीर परोसने से पहले ही उसमें दोनों नई दुल्हनों ने नशीला पदार्थ मिला दिया था, जिसे खाने के बाद सभी बेहोश हो गए। जब सुबह सभी की नींद खुली तो आंखें फटी की फटी रह गईं। ना ही घर में कपड़े थे और ना ही जेवर और ना मोबाइल। साथ ही 5 हजार रुपये की नगदी भी गायब थी। जब दुल्हनों को ढूंढा गया तो वह भी गायब थीं, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। घटना की जानकारी होने के बाद पीड़ित परिवार ने थाने पर जाकर तहरीर दी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कराया गया है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited