हरदोई लोकसभा, उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024: मतदान की तारीख, Key Candidates और रिजल्ट डेट

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में यूपी से 13 सीटों पर चुनाव होगा। इन 13 सीटों में से एक हरदोई भी है। चलिए जानते हैं हरदोई में अब तक किस पार्टी का दबदबा रहा है। यहां मतदान कब होगा, हरदोई के प्रमुख उम्मीदवार कौन हैं और चुनाव का रिजल्ट कब आएगा।

हरदोई लोकसभा क्षेत्र

हरदोई: लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) चल रहा है। ज़ोर-शोर से प्रचार, प्रसार किए जा रहे हैं। तीन चरणों के चुनाव अब तक हो चुके हैं। अब चौथे चरण का चुनाव 13 मई को किया जाएगा। इस दौरान यहां 75 जिलों में 80 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग की जाएगी। सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव में यूपी (Uttar Pradesh) राज्य में सातों चरणों में मतदान किए जाएंगे। यूपी की 13 लोकसभा सीटों को मिलाकर, कुल 130 प्रत्‍याशी इस चरण में अपनी किस्‍मत आजमाने वाले हैं। उत्तर प्रदेश की बहराइच (Bahraich), धैराहरा (Dhaurehra), इटावा (Etawah),अकबरपुर (Akbarpur), खीरी (Kheri),
फार्रूखाबाद (Farrukhabad), कन्‍नौज (Kannauj), हरदोई (Hardoi कानपुर (Kanpur), मिश्रिख (Misrikh), सीतापुर (Sitapur), उन्‍नाव (Unnao), शाहजहांपुर (Shahjahanpur) आदि लोकसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है। चौथे चरण में यूपी के 13 सीटों पर चुनाव होने वाला है। जिसमें हरदोई भी एक है, जहां 5 सीटों पर चुनाव होने हैं।
हरदोई में पहली बार कब हुआ चुनाव
End Of Feed