हरिद्वार पुलिस ने 48 घंटे में सुलझाई हत्या की गुत्थी, छह आरोपी गिरफ्तार; ऐसे हुआ खुलासा
हरिद्वार पुलिस ने 48 घंटे के अंदर एक लड़की की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है और तीन अन्य की तलाश जारी है।
सांकेतिक फोटो।
Haridwar Crime News: त्तराखंड के हरिद्वार जिले में 48 घंटे के अंदर एक किशोरी की बर्बर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। बहादराबाद क्षेत्र में लड़की का शव लावारिस हालत में मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया।
पुलिस ने छह को किया गिरफ्तार
पुलिस ने घटना के खुलासे में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 3 अन्य की तलाश जारी है। हत्या के पीछे लड़की के प्रेमी की साजिश का खुलासा हुआ है, जिसने अपने परिवार के साथ मिलकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।
दरअसल, 24 जून को सुबह 5 बजे बहादराबाद थाना क्षेत्र के पतंजलि रिसर्च सेंटर के पास एक अज्ञात लड़की का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। लड़की की पहचान नहीं हो पाने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया और इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग की।
सोशल मीडिया का लिया गया सहारा
हरिद्वार पुलिस ने पहचान के लिए फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित किए। पुलिस के प्रयासों के बाद किशोरी की पहचान शांतरशाह बहादराबाद निवासी के रूप में हुई। उसकी मां की लिखित शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग की और 5 टीमों का गठन किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से और संदिग्धों से पूछताछ के बाद 48 घंटे के भीतर मामले का खुलासा कर दिया।
पुलिस ने मर्डर का किया खुलासा
23 जून की रात नितिन नामक युवक ने किशोरी को मिलने के लिए बुलाया और उसके साथ अपने दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद किशोरी ने अपने प्रेमी अमित सैनी से मदद मांगी, लेकिन वह भी उसे मारने की योजना में शामिल हो गया।
मामले में शामिल मुख्य अभियुक्त अमित सैनी और उसकी मां को गिरफ्तार किया गया है। सामूहिक दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त नितिन, निखिल, तुषार, और मौसम को भी गिरफ्तार किया गया। मृतका की मां ने दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
मप्र के मुख्यमंत्री ने उज्जैन जिले के तीन गांवों के नाम बदलने की घोषणा की
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी छत्तीसगढ़ पहुंचे, बोले- आई लव चाय, छत्तीसगढ़ से गहरा जुड़ाव महसूस किया
Delhi Ka Mausam: दिल्ली में घने कोहरे के कारण 51 ट्रेन लेट, कई उड़ानों के समय में हुआ बदलाव
झारखंड में अपराधियों पर शिकंजा, हथियारों का जखीरा समेत नौ गिरफ्तार; कई राज्यों में मामले दर्ज
आज का मौसम, 5 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: उत्तर भारत में भीषण ठंड-शीतलहर और कोहरे का कहर, इन राज्यों में आज बारिश भी ढाएगी सितम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited