Haryana: मिनी स्कूल वैन सड़क हादसे का शिकार, 8 बच्चे थे सवार, चार घायल

हरियाणा में एक स्कूल वैन के ट्राइवर ने वैन का कंट्रोल खो दिया। जिससे वैन में सवार 8 बच्चों में से 4 बच्चे गंभीर रूप से घायस हो गए। हालांकि, वैन चालक ने वैन को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की लेकिन हादसा होने से नहीं रोक सका। आइए जानें पूरा मामला-

haryana.

haryana.

मुख्य बातें
  • हादसे का शिकार हुई स्कूल वैन
  • वैन में सवार थे आठ बच्चे
  • चार घायल बच्चे अस्पताल में भर्ती

Haryana: हरियाणा से हाल ही एक मामला सामने आया है, जहां पंचकूला में एक मिनी स्कूल वैन सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में चार बच्चों को गंभीर चोट आई है। मामला सेक्टर-25 पुलिस चौकी के नजदीक का है। जहां ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण करने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो वैन को सड़क पर पलटने से नहीं बचा सका। हादसा होते ही गाड़ी में सवार बच्चों ने चीख-पुकार शुरू कर दी। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस ने बच्चों के परिजनों की घटना की खबर दे दी है। मामले की जांच की जा रही है।

वैन मे सवार थे 8 बच्चे

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह स्कूल की मिनी वैन आठ बच्चों को लेकर जा रही थी। वैन सेक्टर-25 पुलिस चौकी के नजदीक से गुजर रही थी। सभी मासूम बच्चे गाड़ी में एक-दूसरे से बातें कर रहे थे। इसी बीच गाड़ी सड़क पर चलते-चलते अचानक अनियंत्रित होने लगी। वैन ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण करने की पूरी कोशिश की, लेकिन वो वैन को सड़क पर पलटने से नहीं बचा सका। मासूम बच्चों की रोने की आवाज सुनकर घटनास्थल पर राहगीर इकट्ठा हो गए। वैन में दबे छात्रों को लोगों ने निकालना शुरू किया।

ये भी पढ़े- यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, तीन IPS अफसरों का ट्रांसफर, वेटिंग लिस्ट में हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा

चार बच्चे घायल

चश्मदीदों ने तुरंत पास के ही पुलिस चौकी को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बच्चों को वैन से बाहर निकाला और अस्पताल को सूचना दी। इस सड़क हादसे में चार बच्चों के चेहरे, हाथ और पैर में चोट आई है। घायल बच्चों में से दो बच्चों को ओजस अस्पताल, एक को डिस्पेंसरी और एक बच्चे को पंचकूला के सेक्टर-6 अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। उधर पुलिस सभी बच्चों के परिजनों को हादसे की सूचना देकर मामले की जांच में जुट गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited