हरियाणा में हरियाली तीज के मौके पर स्कूलों में छुट्टी की घोषणा, सरकार ने जारी किया आदेश

Hariyali Teej: हरियाणा में हरियाली तीज पर सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। कहा गया है कि हरियाणा में सात अगस्त यानी बुधवार को सभी स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी।

फाइल फोटो।

Hariyali Teej: हरियाणा सरकार ने हरियाली तीज के मौके पर राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। हरियाणा सरकार के शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को निर्देश दिया है कि हरियाली तीज के दिन स्कूलों की छुट्टी रहेगी। निर्देश में कहा गया है कि छह अगस्त को होने वाला अवकाश सात अगस्त को होगा। यानी कि हरियाणा में छह अगस्त को स्कूल बंद नहीं रहेगा, बल्कि सात अगस्त को हरियाली तीज की छुट्टी रहेगी।

छुट्टी की घोषणा

शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एससीईआरटी निदेशक, प्रदेश के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीईईओ, खंड शिक्षा अधिकारी और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी के नाम पत्र जारी किया है और कहा है कि 25 जनवरी को जारी पत्र में पहले छह अगस्त को छुट्टी होनी थी, लेकिन विभाग ने अब अपने आदेश में बदलाव किया है और अब स्थानीय अवकाश सात अगस्त को रहेगा। विभाग ने कहा कि छह अगस्त को कक्षाएं संचालित होंगी। वहीं, सात अगस्त को स्कूलों की छुट्टी रहेगी।
End Of Feed