Nuh News: नल्हड़ गांव पहुंचे CM मनोहर लाल, खेद जताते हुए कह गए बड़ी बात
नूंह हिंसा के करीब ढाई महीने बाद शनिवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर नल्हड़ गांव पहुंचे। उन्होंने, हिंसा में मारे गए शक्ति सिंह के घर पहुंचकर दुखी परिजनों को सांत्वना देते हुए सहायता देने का आश्वासन दिया है।

नूंह जिला के नल्हड़ गांव पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल
नूंह: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को नूंह जिला के नल्हड़ गांव में स्थित नल्हेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत की। फिर सीएम नूंह हिंसा में मारे गए भादस गांव के शक्ति सिंह के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी। सीएम ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि शक्ति सिंह के बच्चों का किसी अच्छे स्कूल में दाखिला करवाएं और इनकी देखभाल भी करें।
31 जुलाई को हुई थी हिंसा
दरअसल, 31 जुलाई को भादस गांव के 35 वर्षीय शक्ति सिंह की नूंह हिंसा में मौत हो गई थी। लिहाजा, सीएम ने आज उनकी पत्नी और परिजनों से मिलकर उन्हें आश्वासन दिया कि इस दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेवात क्षेत्र में 31 जुलाई को हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी। सरकार इस हिंसा से प्रभावित लोगों के प्रति संवेदनशील है। हिंसा में जिन लोगों के जान-माल का नुकसान हुआ है, ऐसे पीड़ित परिजनों को क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से मुआवजा दिया जा रहा है। मुआवजे के कुछ मामलों की अभी जांच जारी है।
भादस गांव के गुरुकुल में यज्ञशाला का शिलान्यास
इसके बाद मुख्यमंत्री ने भादस गांव के गुरुकुल में यज्ञशाला का शिलान्यास किया। इसके अलावा गौशाला का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर उपयुक्त धीरेंद्र खड़गटा, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजरानियां, वक्फ बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर जाकिर हुसैन, सोहना के विधायक संजय सिंह, जिला परिषद के अध्यक्ष जान मोहम्मद, फिरोजपुर झिरका से पूर्व विधायक नसीम अहमद, बीजेपी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल और हरियाणा गौ सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष भानीराम मंगला मौजूद थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Uttarakhand: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कैबिनेट ने किया जवानों को सलाम,अभिनंदन प्रस्ताव हुआ पारित

Udaipur: नींबू के विवाद में चला धारदार हथियार, स्थिति संभालने में लगी चार थानों की पुलिस; इलाके में तनाव

बिहार गवर्नमेंट का बड़ा फैसला, गया जिले का बदला नाम; राज्य कर्मियों का बढ़ा DA; जानें पिटारे से क्या-क्या निकला?

CM नीतीश कुमार ने बिहार की महिलाओं को दी सुरक्षित और आरामदायक सफर की सौगात, पिंक बसों को दिखायी हरी झंडी

Madhya Pradesh: अब छुट्टी ले सकेंगे सरकारी कर्मचारी, भारत-पाक तनातनी के बीच लगी रोक हुई खत्म
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited