Hathras Stampede Video: 'सत्संग खत्म हो गया था, फिर अचानक'....चश्मदीदों ने बताया वो 'खौफनाक मंजर', भगदड़ में गईं 116 जान

hathras bhole baba satsang stampede video:हाथरस जिले में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गयी, जिसमें 116 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है, इस मामले में चश्मदीदों ने बताया कि ये हादसा कैसे हुआ।

मुख्य बातें

  • हाथरस में नारायण साकार हरि भोले बाबा का था सत्संग, जहां मची भगदड़
  • एक चश्मदीद ने बताया कि सत्संग खत्म होने के बाद लोग जब आयोजन स्थल से निकल रहे थे
  • तो उसी समय भगदड़ मची, उन्होंने बताया कि लोग एक दूसरे के ऊपर गिरते चले गए

hathras stampede eyewitness video: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित भोले बाबा के सत्संग (hathras bhole baba satsang stampede) में मंगलवार को भगदड़ मच गयी, जिसमें 116 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हैं। पीड़ितों को मृत अवस्था में या बेहोशी की हालत में ट्रकों तथा अन्य वाहनों में लाद कर सिकंदराराऊ ट्रामा सेंटर लाया गया। शवों को स्वास्थ्य केंद्र के बाहर रखा गया, जहां लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई।
एक वीडियो क्लिप में एक महिला को ट्रक में पांच छह शवों के बीच बुरी तरह रोते हुए दिखाया गया है। एक अन्य तस्वीर में एक अन्य वाहन में एक महिला और एक पुरुष अचेत अवस्था में लेटे नजर आए, सत्संग हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि ये हादसा कैसे हुआ।

लोग एक दूसरे के ऊपर गिरते चले गए...

एक चश्मदीद ने बताया कि सत्संग खत्म होने के बाद लोग जब आयोजन स्थल से निकल रहे थे, तो उसी समय भगदड़ मची। उन्होंने बताया कि लोग एक दूसरे के ऊपर गिरते चले गए।
End Of Feed