Hathras stampede case: 91 दिनों बाद भी गिरफ्त से बाहर 121 लोगों की मौत का गुनहगार, 3200 पेज की चार्जशीट दाखिल; 11 लोगों के खिलाफ आरोप
Hathras stampede case: उत्तर प्रदेश के हाथरस में पिछले दिनों साकार विश्व हरि के सत्संग में भगदड़ में 121 लोगों की मौत होने के बाद अब पुलिस ने 3200 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। दो जुलाई को सिकंदरराऊ में विश्व साकार हरि के सत्संग के वक्त भगदड़ में 121 अनुयाइयों की मौत हुई थी।
Hathras stampede case: उत्तर प्रदेश के इतिहास का हाथरस सत्संग भगदड़ हादसा सबसे बड़ा केस है। जुलाई माह में तथाकथित स्वयंभू बाबा साकार विश्व हरि के सत्संग में भगदड़ मचने से 121 भक्तों की मौत हो गई थी, जिसके बाद अब पुलिस ने 3200 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस ने हादसे की 91 दिन तक विवेचना करने के बाद सीजेएम कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया है। इस चार्चशीट में 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है, लेकिन मुख्य जिम्मेदार बाबा नारायण साकार अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। इसकी असली वजह क्या है? ये तो शासन और प्रशासन ही जानता होगा। इतनी बड़ी त्रासदी के बाद भी जांच एजेंसियां तथाकथित स्वयंभू बाबा को गिरफ्तार करने में लंबा समय क्यों लगा रही हैं, ये सवाल आमजनमानस की जुबान पर है।
हाथरस पुलिस के सीओ सदर और इंस्पेक्टर सदर इस केस की विवेचना कर रहे थे। पुलिस ने 11 आरोपियों के ख़िलाफ़ 3200 पेज का आरोप पत्र दाखिल किया है। लेकिन, न्यायिक जांच आयोग का फैसला आना अभी बाकी है। इस मामले में अगली सुनवाई 4 अक्टूबर को होनी है। जिन 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें से 10 की कोर्ट में पेशी हो चुकी है।
10 की कोर्ट में पेशी
इससे पूर्व मामले में मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर, मेघ सिंह, मुकेश कुमार, मंजू देवी, मंजू यादव, राम लड़ेते, उपेंद्र सिंह, संजू कुमार, राम प्रकाश शाक्य, दुर्गेश कुमार और दलबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से मंजू देवी और मंजू यादव की अंतरिम जमानत मंजूर कर ली गई थी, लेकिन उनकी भी रिहाई अभी तक नहीं हो पाई है।
क्या था हादसा
दरअसल, 2 जुलाइ को हाथरस फुलरई गांव में हुआ था। जहां खेत पर नारायण साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा उर्फ सूरजपाल सिंह जाटव का सत्संग था। इस संत्संग में 80 हजार लोगों के आने की परमिशन ली गई थी, लेकिन वहां अनुमान से अधिक करीब ढाई लाख भक्तों के पहुंचने की बात सामने आई। आयोजन की जिम्मेदारी नारायण साकार हरि के सेवादारों ने ही संभाल रखी थी। सत्ंसग के बाद जब बाबा भोले वहां से जाने लगे तो बड़ी संख्या में भक्त उनके चरणों की धूल लेने के लिए भागने लगे। इसी बीच एक के ऊपर एक आदमी पहुंचता गया, जिससे भगदड़ मच गई। इससे पहले डैमेज कंट्रोल होता मौतों का आंकड़ा बढ़कर 121 तक पहुंच गया। हालांकि, बाबा के रसूख के आगे अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया। 121 लोगों की हत्या कहें या एक्सीडेंट दोनों ही तरह से बाबा जिम्मेदार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited