Hathras Stampede: भगदड़ की घटना पर एक्शन मोड में CM योगी, घटनास्थल का खुद करेंगे दौरा; पीड़ितों से भी मिलेंगे

Hathras Stampede: हाथरस में भगदड़ की घटना के बाद सीएम योगी खुद ही घटनास्थल का दौरा करेंगे। उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। वह पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं।

हाथरस जाएंगे सीएम योगी।

Hathras Stampede: हाथरस में भगदड़ मचने की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में दिख रहे हैं। सीएम योगी खुद घटनास्थल का दौरा करेंगे और उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी होंगे। जानकारी मिली है कि सीएम योगी बुधवार को हाथरस पहुंचेंगे और घटनास्थल का जायजा लेंगे। साथ ही पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। उनके साथ प्रमुख सचिव संजय प्रसाद भी मौजूद रहेंगे।

भगदड़ मचने से दर्जनों की मौत

बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गई, जिसमें 87 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हैं। एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना पुलराई गांव में सत्संग में हुई, जिसमें शामिल होने के लिये बड़ी संख्या में लोग आए थे।

उन्होंने कहा कि एटा अस्पताल में 27 शव लाए गए हैं। मरने वालों में 23 महिलाएं, तीन बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। सिकंदराराऊ थाने के एसएचओ आशीष कुमार ने कहा कि भगदड़ वस्तुत: अत्यधिक भीड़ होने की वजह से हुई। सत्संग में शामिल होने के लिये अपने परिवार के साथ जयपुर से आयी एक महिला ने बताया कि सत्संग के समापन के बाद लोग एकदम से बाहर निकलने लगे, जिससे भगदड़ मच गई।

End Of Feed