Hathras Stampede: प्रशासन की लापरवाही या सत्संग में हुई अनदेखी? भगदड़ पर आयोजन समिति का आया बयान

Hathras Stampede: हाथरस में भगदड़ मचने से दर्जनों लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हैं। इस मामले पर आयोजन समिति से जुड़े सदस्य का बयान सामने आया है। उन्होंने इसे प्रशासन की लापरवाही करार दिया है।

घटनास्थल की तस्वीर।

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ मचने की घटना में कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। अभी मृतकों की संख्या पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन अलीगढ़ की कमिश्नर ने बताया है कि 116 लोगों के मरने की खबर मिली है। इसके साथ ही 18 लोग घायल हैं। इसी बीच, सत्संग के आयोजक का बयान सामने आया है। आयोजनकर्ता ने इसे प्रशासन की लापरवाही बताया है।

क्या कार्यक्रम की ली गई थी अनुमति?

सत्संग के आयोजन समिति से जुड़े महेश चंद्र ने कहा कि हमने जिला प्रशासन से अनुमति लेकर कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक श्रद्धालु उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि जब कार्यक्रम खत्म हुआ, तब भगदड़ मच गई। ये हादसा प्रशासन की कमजोरी की वजह से हुआ है।

End Of Feed