Hathras Stampede: 'मौत का सत्संग' करने वाले बाबा को लेकर खुलासा, फर्जी चमत्कार मामले में हो चुकी है जेल

Hathras Stampede: हाथरस में सत्संग में प्रवचन देने वाले बाबा को लेकर नए खुलासे हुए हैं। वह वर्ष 2000 में चमत्कारी उपाय करने के मामले में आगरा में गिरफ्तार हो चुके हैं। हालांकि, साक्ष्य के आभाव में कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था। बता दें कि हाथरस में भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य लोग घायल हैं।

फाइल फोटो।

Hathras Stampede: यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 121 लोगों की मौत हो गई। सत्संग में साकार हरि उर्फ सूरजपाल 'भोले बाबा' प्रवचन दे रहे थे। भगदड़ के बाद बाबा फरार है। वहीं, बाबा को लेकर कई सारे खुलासे हो रहे हैं। बाबा को लेकर एक नया खुलासा हुआ है कि वह आगरा में वर्ष 2000 में गिरफ्तार हो चुके हैं।

इन मामलों में दर्ज हुआ था मुकदमा

जानकारी के अनुसार, बाबा पर 2(गा)7 और चमत्कारिक उपचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद उनके खिलाफ एक्शन ली गई थी। इस मामले में बाबा समेत सात लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। हालांकि, साक्ष्य के अभाव में कोर्ट से सभी आरोपियों को बरी कर दिया था।

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, मामला ये था कि साकार हरि उर्फ 'भोले बाबा' का कोई संतान नहीं था। उन्होंने एक बच्ची गोद ले रखी थी, जिसे कैंसर था और एक दिन अचानक बेहोश होने के बाद सुबह भोले बाबा के अनुयायियों ने कहा कि भोले बाबा उसको ठीक करेंगे। अचानक कुछ देर बाद वह होश में आई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

End Of Feed