Hathras Stampede: त्रासदी में फंसे लोगों को ले जाएंगी स्पेशल ट्रेनें, स्टेशन पर किए गए इंतजाम; यह है गाड़ियों की लिस्ट

Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ हादसे के बीच फंसे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था के तहत हाथरस स्टेशन पर कई गाड़ियों के ठहराव करने के निर्देश दिए हैं। आप नीचे लिस्ट चेक कर सकते हैं।

हाथरस में स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था

Hathras Stampede: रेलवे ने उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक सत्संग में शामिल होने के बाद घर लौटने की कोशिश कर रहे करीब 3,000 लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की है। मंगलवार को मची भगदड़ की इस घटना में 121 लोगों की मौत हो गई थी। रेल मंत्रालय ने बताया कि लोगों की भीड़ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिकंदरा राव स्टेशन से गुजरने वाली कोई भी ट्रेन 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अधिक गति से नहीं चलेगी।

इन ट्रेनों का विशेष ठहराव

उन्होंने बताया कि इसके अलावा, यात्रियों की सुविधा के लिए मथुरा-टनकपुर विशेष ट्रेन, आगरा किला-कासगंज यात्री विशेष ट्रेन और बांद्रा टर्मिनस अंत्योदय एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेन के सिकंदरा राव स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव की विशेष रूप से व्यवस्था की गई है। साथ ही इस रेल मार्ग के अन्य स्टेशन पर भी रेलगाड़ियों को रोके जाने की विशेष व्यवस्था की गई है।

End Of Feed