Hathras Stampede: त्रासदी में फंसे लोगों को ले जाएंगी स्पेशल ट्रेनें, स्टेशन पर किए गए इंतजाम; यह है गाड़ियों की लिस्ट
Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ हादसे के बीच फंसे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था के तहत हाथरस स्टेशन पर कई गाड़ियों के ठहराव करने के निर्देश दिए हैं। आप नीचे लिस्ट चेक कर सकते हैं।



हाथरस में स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था
Hathras Stampede: रेलवे ने उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक सत्संग में शामिल होने के बाद घर लौटने की कोशिश कर रहे करीब 3,000 लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की है। मंगलवार को मची भगदड़ की इस घटना में 121 लोगों की मौत हो गई थी। रेल मंत्रालय ने बताया कि लोगों की भीड़ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिकंदरा राव स्टेशन से गुजरने वाली कोई भी ट्रेन 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अधिक गति से नहीं चलेगी।
इन ट्रेनों का विशेष ठहराव
उन्होंने बताया कि इसके अलावा, यात्रियों की सुविधा के लिए मथुरा-टनकपुर विशेष ट्रेन, आगरा किला-कासगंज यात्री विशेष ट्रेन और बांद्रा टर्मिनस अंत्योदय एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेन के सिकंदरा राव स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव की विशेष रूप से व्यवस्था की गई है। साथ ही इस रेल मार्ग के अन्य स्टेशन पर भी रेलगाड़ियों को रोके जाने की विशेष व्यवस्था की गई है।
यह भी पढ़ें- Hathras Stampede : 121 मौतों के बाद CM योगी पहुंचे हाथरस, घायलों की सुनी आपबीती; बोले-नहीं बख्शे जाएंगे जिम्मेदार
रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं। मंत्रालय ने मंगलवार रात एक बयान में कहा कि डॉ. सौरभ डंडियाल के नेतृत्व में चिकित्सकों के एक दल को घटनास्थल पर तैनात किया गया है, ताकि ऐसे यात्रियों को प्राथमिक उपचार या कोई अन्य चिकित्सकीय सहायता दी जा सके जिन्हें इसकी आवश्यकता है।
स्टेशन पर भोजन पानी की व्यवस्था
साथ ही मंत्रालय ने कहा कि स्टेशन पर इंतजार कर रहे सभी लोगों को पानी और भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि हमने कासगंज स्टेशन पर तीन खाली डिब्बे तैयार रखे हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें सिकंदरा राव स्टेशन की ओर विशेष ट्रेन के रूप में भेजा जा सके।
(इनपुट-भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
गंगा-यमुना के दोआब में बसे फतेहपुर जनपद से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा...और देखें
पप्पू यादव की लोगों से वोटर रिवीजन बहिष्कार की अपील, कहा- बीएलओ को गांव में घुसने न दें
Jaipur News: पत्नी ने दिया धोखा, पति ने की आत्महत्या
Bihar : देह व्यापार के दलदल में फंसी थीं लड़कियां, 271 का रेस्क्यू; 506 लड़के भी शोषण मुक्त
पूर्वोत्तर में भारी बारिश से नदियां-डैम फुल, हीराकुंड बांध से बाढ़ का पानी छोड़ने का प्लान; 13 जिलों में अलर्ट
जौनपुर दोहरा हत्याकांड : 15 साल बाद आया फैसला, पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत सभी आरोपी बरी
'नीरज चोपड़ा क्लासिक' के आगाज से पहले नीरज ने बताया क्या है खेल का सबसे कठिन हिस्सा
Wibledon 2025: विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचते ही नोवाक जोकोविच ने तोड़ा रोजर फेडेरर का रिकॉर्ड
Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए अगले महीने भारत आ सकती है पाकिस्तान हॉकी टीम
ताज पहने नहीं जाते-उन्हें कमाया जाता है...शुभमन गिल को रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक के लिए युवराज सिंह ने दिल खोलकर दी बधाई
जुलाई में जन्नत बन जाता है भारत का ये शहर, बरसात की बूंंद पड़ते ही वादियां दिखती हैं स्वर्ग से भी सुंदर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited