West Bengal News: रेलवे क्रासिंग पर हजारदुआरी एक्सप्रेस से टकराई दो कार, बाल-बाल बचे वाहन चालक; देखें वीडियो
West Bengal News: खरदाह रेलवे स्टेशन के पास रेलवे क्रॉसिंग पर हजारदुआरी एक्सप्रेस ट्रेन की फाटक और रेल लाइन के बीच में फंसी गाड़ियों से टक्कर हो गई। गनीमत ये है कि इस घटना में वाहन चालक बाल-बाल बचे और एक बड़ा हादसा होने से टला।

रेलवे क्रासिंग पर हजारदुआरी एक्सप्रेस से टकराई दो कार
West Bengal News: पश्चिम बंगाल के खरदाह रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम एक हादसा हो गया। हजारदुआरी एक्सप्रेस (Hazarduari Express) की रेलवे क्रॉसिंग पर दो कारों से टक्कर हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने इलाके में विरोध प्रदर्शन किया। हादसे के बाद से ही पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। बताया जाता है कि रविवार देर शाम खरदाह स्टेशन पार कर रहे दो निजी वाहन ट्रेन से टकरा गए, लेकिन बावजूद इसके वह एक बड़े हादसा से बाल-बाल बचे।
बड़ा हादसा होते-होते टला
रविवार, 14 जुलाई करीब रात 8:40 बजे डाउन हजारदुआरी एक्सप्रेस खरदाह रेलवे स्टेशन की ओर आ रही थी। हजारदुआरी एक्सप्रेस के रेलवे लाइन नंबर चार से गुजरने वाली थी। इस दौरान गेटमैन रेलवे फाटक बंद कर रहा था, ताकि आने वाले वाहनों को क्रॉसिंग पपर रोका जा सके। तभी आरपीएफ को सामने से दो गाड़ियां आते हुए दिखी। बताया जा रहा है कि फाटक को बंद होता देख ये गाड़ियां रूकी नहीं और तेजी रफ्तार में रेलवे लाइन ओर बढ़ी। तभी ये दोनों गाड़ियां फाटक के बीच रेलवे लाइन पर फंस गई। उसी दौरान हजारदुआरी एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर बीच में फंसी गाड़ियों से हो गई।
ट्रेन से हुई टक्कर में गाड़ियों के क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन गनीमत ये है कि इस हादसे के दौरान दोनों गाड़ियों के चालक बाल-बाल बच गए हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस हादसे से न केवल वाहन चालक बचे हैं बल्कि रेल यात्री भी बाल-बाल बचे हैं। क्योंकि इससे एक बड़ा हादसा हो सकता है। रेल लाइन पर ट्रेनों के गुजरने के दौरान फाटक बंद करके ट्रैफिक को इसलिए रोका जाता है ताकि क्रॉसिंग के दौरान हासदे से बचा सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

इंडिगो एयरलाइंस की नई पहल; बिहार से दिल्ली-एनसीआर तक सीधी उड़ान, अपनों से मिलने में अब नहीं होगी देरी

Sonipat Accident: ट्रक से टकराकर आग का गोला बनी गाड़ी, तीन दोस्तों की मौत, एक गंभीर

फर्रुखाबाद में महिला थाने के सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप, तमंचे की नोक पर दिया वारदात को अंजाम

Aaj ka Mausam 4 July 2025 LIVE: पहाड़ों पर बढ़ेगी बारिश, यूपी-बिहार के कई जिलों में अलर्ट, जयपुर में बादल मेहरबान

Washim: महाराष्ट्र के वाशिम में तेज रफ्तार का कहर; समृद्धि महामार्ग पर कार पलटने से 2 की दर्दनाक मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited