Heat Wave: गर्मी और हीटवेव का कहर, प्रयागराज सबसे गर्म, 5वें नंबर पर वाराणसी, जानें अपने शहर का हाल

Heat Wave: भीषण गर्मी, चिलचिलाती धूम और हीटवेव से हर कोई परेशान है। केरल और पूर्वोत्तर सहित मुंबई में तो मॉनसून ने दस्तक दी दी है। लेकिन, देश के कई शहरों में अभी भी गर्मी और हीटवेव से लोगों का हाल बेहाल है, लोग गर्मी से तप रहे हैं और उनका जीना मुश्किल हो गया है। ऐसे में देश के यूपी, दिल्ली और का भी गर्मी से बुरा हाल है। आइए जानते हैं सोमवार को कैसा रहा कहां का मौसम-

Heatwave

हीटवेव का कहर

Heat Wave: देश भर में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हुआ पड़ा है। भीषण गर्मी और हीटवेव से लोगों की हालत खराब है। वहीं कई इलाकों में तो गर्मी से लोगों को जान भी जा रही है। आलम ये है कि दिन हो या रात गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही। गर्मी और लू से परेशान लोगों को अब बस बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं पूरे उत्तर भारत में हीट वेव ने कहर मजा रखा है। ऐसे में देश के यूपी, दिल्ली और का भी गर्मी से बुरा हुआ पड़ा है। यहां हीट वेव ने तांडव मचा रखा है। वहीं सोमवार को तो बाबा वैद्यनाथ धाम पूरे देश के सर्वाधिक गर्म शहरों में चौथे नंबर पर रहा। आइए जानते हैं पहले नंबर पर कौन सा शहर है।

जानें इन शहरों में हीटवेव का हाल

सोमवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी पांचवें नंबर पर। पहले स्थान पर तीर्थराज प्रयाग रहा तो दूसरे और तीसरे नंबर पर राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली और नजफगढ़ रहा। पूरे दिन अंगार बने गर्म हवाओं के थपेड़े चमड़ी झुलसाते रहे। हीट वेव के इस कहर को देखते हुए मौसम विभाग ने आगे भी चार दिनों तक हीट जारी रहने की चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें - Mumbai Weather: मॉनसून पहुंचने से मुंबई में मूसलाधार बारिश, कई जगहों पर लगा जाम; अलर्ट जारी

रविवार सुबह से बढ़ता रहा तापमान

आपको बता दें कि रविवार को सुबह से ही मौसम का पारा चढ़ने लगा था। जिसके बाद रात 11 बजते- बजते पारा 42 डिग्री सेल्सियस पार कर गया था। और 2 बजते-बजते यह 44.6 पर पहुंच गया, जो सामान्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक 29.8 सेल्सियस पर रहा। इसके चलते पूरे दिन गर्म पछुआ हवा के थपेड़े लू के रूप में चलते रहे। बाहर निकलते ही चिलचिलाती धूप मानो त्वचा को झुलसाने लगती थी। इस बीच वातावरण की आर्द्रता घटकर 17 प्रतिशत तक आ गई थी।

ये भी जानें- राजस्थान में आज प्री-मॉनसून की दस्तक, अगले चार दिन तक 11 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

22 से 25 जून तक राहत के आसार

बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि अभी कुछ दिन और ऐसे ही मौसम बना रहेगा। 14 जून के बाद थोड़ी नरमी आ सकती है। इस बार मानसून अपने निर्धारित समय पर पहुंचने की संभावना है। यह 22 से 25 जून के बीच आ सकता है।

देश के सब फाइव गर्म इलाके
प्रयागराज 45.9°C
नई दिल्ली45.7°C
नजफगढ़ 45.5°C
वैद्यनाथ धाम और पीतमपुरा 44.8°C
वाराणसी और कानपुर एएफ44.6°C
गर्मी के कारण आठ दिन बंद लाइट एंड साउंड शो

सारनाथ स्थित पुरातात्विक खंडहर परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा संचालित लाइट एंड साउंड शो पर मई में गर्मी का असर देखने को मिला। तेज गर्मी के चलते मई में आठ दिन पर्यटक शो देखने नहीं पहुंचे। पिछले वर्ष 2023 मई में 1125 भारतीय व दो विदेशी पर्यटकों ने शो देखा था। इस वर्ष मई में 535 भारतीय पर्यटकों ने शो देखा। शो के आंकडे पर नजर डालें तो पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष काफी कम पर्यटक शो देखने पहुंचे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited