Heat Wave: गर्मी और हीटवेव का कहर, प्रयागराज सबसे गर्म, 5वें नंबर पर वाराणसी, जानें अपने शहर का हाल

Heat Wave: भीषण गर्मी, चिलचिलाती धूम और हीटवेव से हर कोई परेशान है। केरल और पूर्वोत्तर सहित मुंबई में तो मॉनसून ने दस्तक दी दी है। लेकिन, देश के कई शहरों में अभी भी गर्मी और हीटवेव से लोगों का हाल बेहाल है, लोग गर्मी से तप रहे हैं और उनका जीना मुश्किल हो गया है। ऐसे में देश के यूपी, दिल्ली और का भी गर्मी से बुरा हाल है। आइए जानते हैं सोमवार को कैसा रहा कहां का मौसम-

हीटवेव का कहर

Heat Wave: देश भर में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हुआ पड़ा है। भीषण गर्मी और हीटवेव से लोगों की हालत खराब है। वहीं कई इलाकों में तो गर्मी से लोगों को जान भी जा रही है। आलम ये है कि दिन हो या रात गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही। गर्मी और लू से परेशान लोगों को अब बस बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं पूरे उत्तर भारत में हीट वेव ने कहर मजा रखा है। ऐसे में देश के यूपी, दिल्ली और का भी गर्मी से बुरा हुआ पड़ा है। यहां हीट वेव ने तांडव मचा रखा है। वहीं सोमवार को तो बाबा वैद्यनाथ धाम पूरे देश के सर्वाधिक गर्म शहरों में चौथे नंबर पर रहा। आइए जानते हैं पहले नंबर पर कौन सा शहर है।

जानें इन शहरों में हीटवेव का हाल

सोमवार को बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी पांचवें नंबर पर। पहले स्थान पर तीर्थराज प्रयाग रहा तो दूसरे और तीसरे नंबर पर राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली और नजफगढ़ रहा। पूरे दिन अंगार बने गर्म हवाओं के थपेड़े चमड़ी झुलसाते रहे। हीट वेव के इस कहर को देखते हुए मौसम विभाग ने आगे भी चार दिनों तक हीट जारी रहने की चेतावनी दी है।

End of Article
Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें

Follow Us:
End Of Feed