दिल्ली-NCR और उत्तर भारत को लेकर मौसम विभाग का नया अलर्ट आपको खुश कर देगा
पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सूरज से आग बरस रही है। कई इलाकों में तापमान 50 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है। मौसम विभाग की ओर से एक खुशखबरी आई है। कल हुई हल्की बारिश के बाद अब अगले एक-दो दिनों में तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिलेगी।

दिल्ली में गर्मी से राहत की खबर
दिल्ली-NCR और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से प्रचंड गर्मी का प्रकोप है। सूरज से आग बरस रही है और पारा रोज नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। दिल्ली के मुंगेशपुर (Mungeshpur) में तो बुधवार 29 मई को तापमान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया और पारा 52.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR और उत्तर भारत के मैदान इलाकों के लिए नया अलर्ट दिया है। लेकिन ये अलर्ट आपको राहत देगा।
लू, गर्मी और मौसम के हालात को लेकर मौसम विभाग (IMD) के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि कई इलाकों में कल तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। आज तक तापमान कुछ जगहों पर 47 डिग्री का आंकड़ा छुएगा, लेकिन अभी रेड अलर्ट जारी करने की कोई जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें - आखिर कहां है ये मुंगेशपुर, जो भट्टी की तरह तप रहा और तापमान के नए रिकॉर्ड बना रहा
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने बदले हालात
डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि हम पिछले कुछ दिनों से देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से के लिए लगातार रेड अलर्ट जारी कर रहे हैं। अब कल यानी बुधवार 29 मई से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर देखने को मिल रहा है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण ही दिल्ली-NCR के साथ ही पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कल हल्की बारिश हुई।
इसके अलावा डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से आने वाली पश्चिमी हवानों ने भी कल से अपना पैटर्न बदला है। अब यह हवाएं अरब सागर की ओर से बह रही हैं, यही कारण है कि तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। अब हमने उत्तर-पश्चिमी भारत के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें - दिल्ली में हीटवेव के बीच कई इलाकों में जल संकट, सरकार ने बुलाई आपात बैठक
अब लू का प्रकोप होगा कम
उन्होंने बताया कि आज भी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान के कुछ हिस्सों में तापमान 47 डिग्री तक पहुंच सकता है। लेकिन लू का प्रकोप कम होगा और कल इसकी तीव्रता और कम हो जाएगी। आज और कल यानी 31 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद लू का असर लगभग खत्म हो जाएगा।
ये भी पढ़ें - चार जून को यहां रहेगा ड्राइडे, डीएम ने जारी किया शराब की दुकानें बंद करने का आदेश
पिछले कुछ दिनों से पूर्वी भारत में भी लू चल रही है। डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि बिहार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि बिहार भीषण लू की चपेट में है। झारखंड और ओडिशा के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और कल से यहां मौसम में सुधार देखने को मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

'आतिशी जी मेरी बहन हैं, भाई नहीं'...प्रवेश वर्मा के इस बयान के बाद विधानसभा में छिड़ा संग्राम हुआ खत्म

Ghaziabad के इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

मेरठ हत्याकांड से डरा पति, बीवी का प्रेमी से कराया विवाह; 2 बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क...

दिल्ली सरकार भव्य रूप से मनाएगी 'हिंदू नव वर्ष', 'फलाहार कार्यक्रम' का भी होगा आयोजन; कैलाश खेर बांधेंगे समां

छोड़ो दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का इंतजार, नई रेल लाइन बचाएगी आपका समय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited