दिल्ली-NCR और उत्तर भारत को लेकर मौसम विभाग का नया अलर्ट आपको खुश कर देगा

पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सूरज से आग बरस रही है। कई इलाकों में तापमान 50 डिग्री से ऊपर पहुंच चुका है। मौसम विभाग की ओर से एक खुशखबरी आई है। कल हुई हल्की बारिश के बाद अब अगले एक-दो दिनों में तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिलेगी।

दिल्ली में गर्मी से राहत की खबर

दिल्ली-NCR और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से प्रचंड गर्मी का प्रकोप है। सूरज से आग बरस रही है और पारा रोज नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। दिल्ली के मुंगेशपुर (Mungeshpur) में तो बुधवार 29 मई को तापमान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया और पारा 52.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR और उत्तर भारत के मैदान इलाकों के लिए नया अलर्ट दिया है। लेकिन ये अलर्ट आपको राहत देगा।

लू, गर्मी और मौसम के हालात को लेकर मौसम विभाग (IMD) के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि कई इलाकों में कल तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। आज तक तापमान कुछ जगहों पर 47 डिग्री का आंकड़ा छुएगा, लेकिन अभी रेड अलर्ट जारी करने की कोई जरूरत नहीं है।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने बदले हालात

डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि हम पिछले कुछ दिनों से देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से के लिए लगातार रेड अलर्ट जारी कर रहे हैं। अब कल यानी बुधवार 29 मई से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर देखने को मिल रहा है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण ही दिल्ली-NCR के साथ ही पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में कल हल्की बारिश हुई।

End Of Feed