आग की भट्ठी में तप रहा देश: उत्तर भारत में हीटवेव का रेड अलर्ट, उत्तराखंड में फटे बादल ; यहां भारी बारिश के आसार

Heatwave in India : देशभर के अधिकांश राज्य गर्मी से उबल रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश में हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में दो जगह बादल फटने की खबर है। इसके विपरीत दक्षिण भारत में सुकून भरी भारी बारिश का सिलसिला 19 मई से जारी है। आइये जानते हैं देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम के क्या हालात हैं?

heat wave in India Aaj Ka mausam

आज का मौसम

मुख्य बिंदु

  • देशभर में हीटवेव का कहर जारी, रेड अलर्ट घोषित
  • देश के कई हिस्सों में 48 डिग्री पहुंचा पारा
  • भीषण गर्मी के बीच पूर्वी यूपी में बारिश की संभावना
  • दक्षिण के राज्यों में मानसून सक्रिय, तमिलनाडु-केरल समेत कई जगह बारिश
  • उत्तराखंड के उत्तरकाशी और पौड़ी में बादल फटने से आफत

Heatwave in India : उत्तर भारत और पूर्वोत्तर में चिलचिलाती धूप और झुलसा देने वाली गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। गर्म हवाओं बहने से लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। खासकर, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव को लेकर गंभीर स्थिति बनी हुई है। इन राज्यों में लू-लपट आग की गर्म भट्ठी सी प्रतीत हो रही है। उधर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में भी उष्ण लहर की स्थिति कायम रहने की संभावना है। इन सभी प्रमुख राज्यों में 25 मई तक भीषण गर्मी और लू का कहर जारी रहेगा। उधर, उत्तराखंड में दो जगह बादल फटने की खबर है। आइये जानते हैं गर्मी से कब तक राहत मिलेगी और आपके शहर कब मानसून पहुंचेगा?

राजस्थान में हीटवेव से बुरा हाल

इधर, राजधानी दिल्ली-एनसीआर आग की तरह जल रहा है। यहां अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। IMD ने यहां लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। उधर, राजस्थान में गर्मी लगातार विकराल होती जा रही है, जहां बुधवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, बुधवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 48.0 डिग्री, फलोदी में 47.8 डिग्री, फतेहपुर में 47.6 डिग्री, चुरू में 47.5 डिग्री, जालोर व जैसलमेर में 47.2-47.2 डिग्री तथा वनस्थली में 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भीषण गर्मी के बीच राज्य में आला अधिकारियों सहित चिकित्सा और पेयजल विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए उन्हें मुख्यालय पर ही रहने को कहा गया है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का कहना है कि आगामी पांच दिन राज्य के अनेक स्थानों पर लू से तीव्र लू जारी रहने की आशंका है और इस दौरान न्यूनतम तापमान भी सामान्य से अधिक रह सकता।

यह भी पढ़ें - अगले 10 दिनों का मौसम: कहीं हीटवेव तो कहीं बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

गर्मी में जल रहे यूपी-उत्तराखंड

वहीं, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भीषण गर्मी में उबल रहे हैं। इन दोनों ही राज्यों में दोपहर के समय हीटवेव की वजह से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में यहां और भयंकर गर्मी का दौर जारी रह सकता है। यूपी में पिछले पांच साल का रिकॉर्ड टूट गया है। यानी साल 2019 के बाद 2024 में मई महीने में इतना गर्म रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान अधिकतम तापमान 48 डिग्री और न्यूनतम 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा। इन दिनों बुंदेलखंड से लेकर पूर्वी यूपी में लू और गर्मी अपने चरम पर है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है। हालांकि, मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में तेज आंधी-तूफान और हल्की बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है, जबकि पश्चिमी यूपी सूरज की तपिश में आग से जलता रहेगा। उधर, पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में हल्की बारिश की आशंका जताई गई है। भीषण गर्मी के बीच लखनऊ प्राणि उद्यान में कूलर लगाए गए हैं। साथ ही स्प्रिंकलर और जानवरों के आहार में बदलाव किया गया है।

यह जरूर पढ़ें -उत्तराखंड में फटे बादल, बह गई सड़क ध्वस्त हो गए मकान , पानी में समा गया इलाका, तबाही का Video आया सामने

उत्तराखंड में भीषण गर्मी के बीच आफत की बारिश ने तबाह कर दिया। जी, हां बुधवार की शाम पौड़ी और उत्तरकाशी जिलों बादल फट गए, जिससे कई एकड़ कृषि भूमि पानी में बह गई। इतनी ही नहीं, कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए और दो मवेशियों की मौत हो गई।

बिहार में प्री मानसून की दस्तक

उधर, बिहार के लिए राहत की खबर है। यहां प्री मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। समूचे बिहार में बुधवार से बारिश देखने को मिल रही है, लेकिन ठनका (आकाशीय बिजली) गिरने की आशंका जताई गई। मौसम विभाग ने ठनका गिरने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि बारिश के दौरान घरों से बाहर न निकलें और न ही पेड़ों के नीचे न खड़े हों।

कब कहां पहुंचेगा मानसून

शहर/राज्य का नाममानसून की संभावित तारीख
मुंबई11 जून
कोलकाता10-11 जून
दिल्ली28-30 जून
पुणे10 जून
चेन्नई10 जून
गुजरात15 जून
उत्तर प्रदेश20-25 जून
हरियाणा-पंजाब30 जून
राजस्थान30 जून

दक्षिण के राज्यों में मानसून सक्रियउधर, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी हीटवेव चलने की प्रबल संभावना है। हालांकि, दक्षिण में 19 मई से मानसून सक्रिय हो गया है, जिससे केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश का दौर जारी है, जबकि मौसम विभाग ने असम, मेघालय, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे और कर्नाटक में आज यानी 23 मई को बारिश का अलर्ट जारी किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited