उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर भूस्खलन, लोगों में मची अफरातफरी
उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। टनकपुर तवाघाट एनएच पर बुधवार को भूस्खलन हुआ। भूस्खलन राउती पुल के पास हुआ है। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।
टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर भूस्खलन
उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। मानसून के दस्तक देने के बाद से ही प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच उत्तराखंड के टनकपुर तवाघाट हाईवे पर बुधवार को भूस्खलन होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, सुबह 8:30 बजे धारचूला के करीब 16 किमी दूर राउती पुल के पास भूस्खलन हो गया। ANI ने एक्स पर इसकी एक वीडियो भी पोस्ट की है। भारी बारिश के बीच राउती पुल के पास पहाड़ी से विशालकाय चट्टान-टूटकर काली नदी में समा गई और पूरे इलाके में धूल भरा वातावरण छा गया। भूस्खलन के बीच लोगों में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए नजर आए। राउती पुल के पास लोगों और एसएसबी जवानों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा होते-होते टला।
मंगलवार भी हुआ था भारी भूस्खलन
जानकारी के अनुसार राउती पुल के सामने काली नदी के पार नेपाल का खाती गांव स्थित है। बताया जा रहा है कि जहां चट्टान टूटी है वहीं मंगलवार के दिन भी भारी भूस्खलन की घटना सामने आई थी। इस दौरान पहाड़ की चट्टान गिरने का एक वीडियो बनाया गया था। वीडियो बनाने वाले एसएसबी जवान हेड कांस्टेबल रविशंकर ने बताते हैं कि एक विशालकाय चट्टान टूटकर काली नदी के बीच गिर गई। उन्होंने बताया कि चट्टान जहां गिरी थी उसके कुछ नीचे ही झूलापुल था। यदि ये चट्टान कुछ और नीचे गिरती तो पुल भी क्षतिग्रस्त हो जाता। एसएसबी डीडीहाट के एसपी संदीप केशरी ने जानकारी दी की फिलहाल किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें - Bihar Bridge Collapse: बिहार में नहीं थम रहा ब्रिज गिरने का सिलसिला, सिवान में एक ही दिन में तीन पुल ध्वस्त
भूस्खलन के बाद रास्ता बंद
राउती पुल के पास मंगलवार को हुए भूस्खलन के बाद से सड़क को बंद कर दिया गया था। बुधवार को हुए भुस्खलन के बाद सड़क अभी भी बंद ही है। जानकारी के अनुसार, बुधवार को सुबह के ही दोबाट और राउती पुल के पास लगातार मलबा गिर रहा है। यही कारण है कि सड़क खोलने में परेशानी हो रही है और इस दौरान सड़क को खोलना सुरक्षित नहीं है। इतना ही नहीं धारचूला में मंगलवार रात से रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited