Rain Alert: इन इलाकों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी, बाहर निकलने से पहले वॉर्निंग पढ़ लें

14 जनवरी की रात सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बुधवार 15 जनवरी से ही उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश हो रही है। 18 जनवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक दे सकता है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में देश के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में शीत लहर का प्रकोप कुछ कम जरूर हुआ है, लेकिन ठंड अब भी बनी हुई है। विशेष तौर पर दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश ने ठंड और चिंता दोनों बढ़ा दी हैं। कुछ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी हुई है, जिससे पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं। देश की राजधानी दिल्ली के ही कई इलाकों में देर रात से गुरुवार सुबह तक 3.9 से 10.1 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है। आने वाले 24 घंटे में मौसम का क्या हाल रहेगा और कहां-कहां बारिश हो सकती है, चलिए जानते हैं -

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार देर शाम ही रुक-रुक कर बारिश का दौर गुरुवार सुबह तक जारी रहा। हालांकि, गुरुवार सुबह कोहरे का ज्यादा असर देखने को नहीं मिला। बारिश के चलते कोहरे और प्रदूषण में भी कुछ राहत देखने को मिली। मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार 16 जनवरी को हल्की बारिश और घने कोहरे के साथ आसमान में बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है। विशेष तौर पर दिल्ली-एनसीआर के तापमान में बढ़ोतरी का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। आज अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने का अनुमान है।

End Of Feed