Tamil Nadu Flood: तमिलनाडु में बारिश का कहर, थामिराबरनी नदी ने मचाई से तबाही; 14 जिलों में रेड अलर्ट
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने तिरुनेलवेली, तेनकासी और तूतिकोरिन के जिलाधिकारियों से बात की और उनसे बारिश से हुए नुकसान और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी ली।
चेन्नई: तमिलनाडु के कई जिलों में शुक्रवार को भी बारिश जारी रही और दक्षिणी जिलों में लगातार वर्षा के कारण थामिराबरनी नदी उफान पर है। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने तिरुनेलवेली, तेनकासी और तूतिकोरिन के जिलाधिकारियों से बात की और उनसे बारिश से हुए नुकसान और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने जिलाधिकारियों और जिला निगरानी अधिकारियों से भारी बारिश से लोगों को बचाने के लिए किए जा रहे राहत कार्यों के बारे में जानकारी ली।
हालात से निपटने को तैयार सरकार-स्टालिन
उन्होंने अधिकारियों को पर्याप्त सावधानी बरतने तथा आवश्यक वस्तुओं और दवाओं का पर्याप्त भंडार बनाए रखने के निर्देश दिए। स्टालिन ने यहां एझिलागम स्थित 24 घंटे खुले रहने वाले राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र का दौरा किया। दौरे के बाद उन्होंने कहा कि तीनों दक्षिणी जिलों में भारी बारिश हो रही है। राहत एवं बचाव गतिविधियों की निगरानी के लिए राज्य के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों को संबंधित जिलों में भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मंत्रियों और अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं और स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। राज्य सरकार मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह
जल संसाधन विभाग के अनुसार, प्रचुर जल प्रवाह के कारण राज्य भर में जलाशय तेजी से भर रहे हैं और आज तक 90 जलाशयों में कुल भंडारण 83.61 प्रतिशत है। चेन्नई में, पेयजल आपूर्ति का स्रोत छह जलाशयों में कुल भंडारण क्षमता 13,213 एमसीएफटी (मिलियन क्यूबिक फुट) के मुकाबले 87.69 प्रतिशत यानी 11,587 एमसीएफटी है। तूतिकोरिन जिला प्रशासन ने थामिराबरनी नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण श्रीवैकुंटम और एरल क्षेत्रों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।
इन जिलों में भारी बारिश
चेंगलपट्टू जिले के मदुरनथकम में बारिश के पानी में फंसी एक निजी बस को पुलिस और लोगों द्वारा खींचकर सुरक्षित निकाला गया। हालांकि, बस में सवार कोई भी यात्री या चालक दल का सदस्य इस घटना में घायल नहीं हुआ। रात भर हुई बारिश के कारण तिरुनेलवेली जिले के सुथामल्ली में एक मकान ढह गया और तेनकासी जिले के वडकरई में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलमग्न हो गया, जबकि शंकरनकोइल में शंकरनारायण मंदिर में बारिश का पानी घुस गया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने श्रीलंका तट से दूर बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण 14 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है, जो मन्नार की खाड़ी और उसके आस-पास के इलाकों में फैला हुआ है। आईएमडी ने कहा कि इस प्रणाली के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर दक्षिण तमिलनाडु की ओर बढ़ते रहने और अगले 12 घंटों के दौरान धीरे-धीरे कमजोर पड़ने का अनुमान जताया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited