अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश, भूस्खलन से सड़क बाधित; फसलें बर्बाद

अरुणाचल प्रदेश के लेपारादा जिले में भारी बारिश के कारण फसलें जलमग्न हो गई हैं। उधर, भूस्खलन से सियांग जिले में आलो-पैंगिन पासीघाट सड़क अवरुद्ध होने से आवागमन बाधित हो गया है।

अरुणाचल प्रदेश में बारिश

मुख्य बातें

  • अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश
  • लेपारादा जिले में जल जमाव से खेतों की फसलें बर्बाद
  • भूस्खलन से आलो-पैंगिन पासीघाट सड़क बाधित

अरुणाचल प्रदेश के लेपारादा जिले में भारी बारिश के कारण कई एकड़ कृषि भूमि पर खड़ी फसलें जलमग्न हो गयी हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि भारी बारिश के कारण भूस्खलन से सियांग जिले में आलो-पैंगिन पासीघाट सड़क अवरुद्ध हो गयी। लेपारादा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी (डीडीएमओ) टी. पेमा ने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी मूसलाधार बारिश से पैदा हुई स्थिति का आकलन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारी चावल के खेतों का निरीक्षण कर रहे हैं जहां फसलें भारी बारिश के बाद पानी में डूब गयी हैं।

बाढ़ग्रस्त इलाकों की कड़ी निगरानी

डीडीएमओ ने नदी के तटों के समीप और भूस्खलन के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों में रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम बाढ़ग्रस्त इलाकों की कड़ी निगरानी कर रहे हैं। येकसिंग के समीप सियांग जिले में भूस्खलन से सड़क संपर्क टूट गया है और आलो-पैंगिन-पासीघाट सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि सड़क पर बड़ी मात्रा में मलबा एकत्रित होने से राजमार्ग के दोनों ओर कई वाणिज्यिक तथा निजी वाहन फंस गए हैं।

End Of Feed