karauli News: करौली में भारी बारिश, सड़कें बनी दरिया; पांचना बांध के 3 गेट खोले गए

राजस्थान में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है। यहां भारी बारिश की वजह से करौली का पांचना बांध भर जाने से निकासी के लिए तीन गेट खोल दिए गए हैं। यहां भारी बारिश से नीचले इलाके के आसपास के इलाकों और सड़कों पर पानी भर आया है। लोगो से इस दौरान सतर्क रहने की अपील की जा रही है-

राजस्थान में बारिश

karauli News: राजस्थान में झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं करौली जिले में पांचना बांध भर जाने के बाद जल निकासी के लिए तीन गेट खोल दिए गए हैं। प्रशासन ने बांध का जलस्तर कम करने के लिए तीन गेट को खोलकर गंभीर नदी में पानी की निकासी शुरू कर दी है। जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि बांध की कुल भराव क्षमता 258.62 मीटर है। बांध का जल स्तर 258.25 मीटर तक पहुंच गया है। इसके बाद बांध के तीन गेट खोले दिए गए।

जलभराव और जाम से परेशानी

यहां से तीन हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। जलस्तर घटकर 258 मीटर तक आने के बाद गेट बंद कर दिये जाएंगे। मानसून अभी बाकी है। बारिश के दिनों को देखते हुए आगामी दिनों में फिर गेट खोलने की आवश्यकता पड़ सकती है। राज्य में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। ठंडे मौसम और बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर दी है, लेकिन जलभराव और जाम की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। इसकी वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

End Of Feed