Rajasthan Weather: राजस्थान में भारी बारिश, सड़कें जलमग्न

राजस्थान के कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटों में बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई जबकि डूंगरपुर, बांसवाड़ा और राजसमन्द जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है।

Heavy Rain in Rajasthan

जयपुर: राजस्थान के कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटों में बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई जबकि डूंगरपुर, बांसवाड़ा और राजसमन्द जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, इस दौरान पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश बांसवाड़ा के बागीडोरा में 80 मिलीमीटर, ओबारी में 79 मिमी, डूंगरपुर के गणेशपुर में 66 मिमी, राजसमंद के देलवाड़ा में 72 मिमी और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर के गदरा रोड में 50 मिमी बारिश हुई। मौसम केन्द्र के अनुसार, पिछले 24 घंटों में जैसलमेर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस तथा बीकानेर में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 31.5 डिग्री दर्ज किया गया।

मेघ गर्जन की संभावना

केन्द्र के प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बुधवार को एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है तथा मानसून जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रहा है।

उन्होंने बताया कि इसके प्रभाव से आगामी 24 घंटे में जोधपुर, उदयपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है। आज 10 जुलाई को उदयपुर संभाग में और 11 जुलाई को भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

End Of Feed