पुष्कर में भारी बारिश से सड़कें बनी तालाब, डूबे घर और मंदिर; रेस्क्यू टीमें तैनात

राजस्थान के पुष्कर में भारी बारिश से हालात काफी गंभीर हैं, सरोवर का जलस्तर 25 फीट ऊपर तक पहुंच गया है। जगह-जगह पर पानी ही पानी भर आया है। सरोवर में कचरे को रोकने के लिए बनाई गई लोहे की जालियां भी पानी के तेज प्रवाह में टूट गई हैं-

राजस्थान के पुष्कर में भारी बारिश का (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan: राजस्थान के पुष्कर में सोमवार तड़के चार बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से पुष्कर सरोवर का जलस्तर 25 फीट से ऊपर पहुंच गया है। लगातार बारिश के कारण सरोवर के फीडर उफान पर हैं, जिससे डूब क्षेत्र में स्थित होटलों और रिजॉर्ट्स में पानी घुसने की आशंका बढ़ गई है।लगातार हो रही बारिश ने पुष्कर कस्बे के निचले इलाकों को जलमग्न कर दिया है। लगातार छह घंटे की बारिश के कारण वाराह घाट, पुराना रंगजी मंदिर, पटवारी गली, मिश्रा का मोहल्ला, सदर बाजार, गुरुद्वारा, माली मोहल्ला, सावित्री मार्ग, और परिक्रमा मार्ग जैसे क्षेत्रों में घुटनों तक पानी भर गया है। इसके चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, और कई घरों में पानी घुस गया है। जलभराव के कारण क्षेत्र में रह रहे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें
बारिश के साथ सफाई कर्मचारियों की हड़ताल ने समस्या को और बढ़ा दिया है। सड़कों और गलियों में कचरा जमा हो गया है, जो बरसाती पानी के साथ सरोवर में जा रहा है। सरोवर में कचरे को रोकने के लिए बनाई गई लोहे की जालियां भी पानी के तेज प्रवाह में टूट गई हैं। नगर पालिका ने सफाई निरीक्षक लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में 10 स्थायी कर्मचारी, सिविल डिफेंस के 29 वॉलिंटियर, और छह अतिरिक्त मजदूरों की मदद से सरोवर में नाव चलाकर गंदगी साफ करने का निर्णय लिया है।
End Of Feed