असम में बाढ़ से बेकाबू हुए हालात, 5 मौतों के साथ आंकड़ा 80 पार; 14 लाख लोगों पर कुदरत की मार
Flood in Assam: असम में भारी बारिश से बाढ़ के हालात हैं। 27 जिलों में बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या करीब 14.39 लाख है। इस भयानक बाढ़ में पांच लोगों की मौत के बाद आंकड़ा 84 तक पहुंच गया है।
असम में बाढ़ का कहर
Flood in Assam: पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश से हाल-बेहाल हैं। खासकर, असम में हालात बेकाबू हैं। बाढ़, भूस्खलन और तूफान जानलेवा साबित हो रहा है। आपदा रिपोर्टिंग और सूचना प्रबंधन प्रणाली असम की एक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को पिछले 24 घंटों में असम में पांच और लोगों की मौत हो गई, जिससे बाढ़ से संबंधित मौतों की संख्या 84 के आंकड़े को छू गई है। कुल मिलाकर राज्य के 27 जिलों में बाढ़ से 14.39 लाख के आसपास लोग प्रभावित हैं। हालात सुधरने के बजाय भयावह होते जा रहे हैं।
रियायशी इलाकों में भरा पानी
असम में भारी बारिश से रियायशी इलाके जलमग्न हो गए हैं। लाखों की संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं। राज्य में ब्रम्हापुत्र समेत कई मुख्य नदियां उफान पर हैं। ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर नेमाटीघाट, तेजपुर, गुवाहाटी और धुबरी में खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। बाढ़ के पानी में 86 राजस्व मंडलों के अंतर्गत 2580 गांव डूब गए। 1.57 लाख लोग अभी भी 365 राहत शिविरों और वितरण केंद्रों में शरण लिए हुए हैं। तटीय इलाकों में रह रहे लोग अधिक प्रभावित हैं।
यह भी पढ़ें - Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में 15 दिन नहीं भारी बारिश के आसार! उमस करेगी बेहाल; आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
काजीरंगा पार्क में 150 जानवरों की मौत
अब हालात ये हैं कि इंसानों के साथ जानवर भी जान गवां रहे हैं। अभी तक बाढ़ से ग्रसित होकर 84 लोगों के साथ कई जानवर भी मौत के मुंह में समा चुके हैं। उधर, काजीरंगा नेशनल पार्क में 150 से अधिक जानवरों के डूबकर मरने की खबर है। दैनिक, जागरण के हवाले से नौ दुर्लभ एक सींग वाले गैंडे भी मौत के शिकार हो गए हैं।
यह भी पढे़ं - UP Weather Today: कहीं मौसम हुआ सुहावना, तो कहीं आफत बनी बारिश; यूपी के 52 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
आईएमडी के मुताबिक, अगले 2 दिन उत्तरी और पूर्वोत्तर के राज्यों में भारी बारिश होने की आशंका है, जिससे स्थिति और भी भयावह हो सकती है। राज्य सरकार की आकलन रिपोर्ट के अनुसार, असम में 9 नदियों का जलस्तर पहले ही डेंजर जोन से ऊपर बह रहा है, जबकि ब्रम्हापुत्र समेत अन्य सहायक नदियों में जलस्तर बढ़ने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
पीएम मोदी आज करेंगे जम्मू रेलवे डिवीजन का वर्चुअल उद्घाटन, रोजगार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Bihar Weather Today: सर्दी में ठिठुरते दिखे बिहारवासी, ठंड से अभी राहत मिलने के नहीं आसार, पछुआ हवाएं बढ़ाएंगी मुसीबत
Delhi-NCR Aaj Ka Mausam: कड़ाके की ठंड के बीच आज बारिश बनेगी आफत, अब और बढ़ेगी सर्दी-गिरेगा तापमान
UP Weather: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, कोल्ड डे और कोहरे के बीच बारिश की संभावना; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
श्रीनगर में परिवार के पांच लोगों की दम घुटने से मौत, सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited