ओडिशा में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, पुरी में स्कूल बंद; कोणार्क मंदिर में जलभराव
ओडिशा में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश के बाद आलम यह है कि कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। बारिश को देखते हुए पुरी में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वहीं, कोणार्क मंदिर में जलभराव हो गया है।

ओडिशा में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात (सांकेतिक फोटो)
Odisha News: बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के बाद ओडिशा में भारी बारिश के मद्देनजर पुरी जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा के लिए अपने अधिकार क्षेत्र में सभी विद्यालयों को बंद करने की गुरुवार को घोषणा की। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों के अनुसार, पुरी और पारादीप में बुधवार शाम 5.30 बजे से बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे तक तीन-तीन सेमी बारिश हुई, जबकि भुवनेश्वर में दो सेमी बारिश हुई। उन्होंने बताया कि तटीय जिलों में लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव हो गया है।
कोणार्क सूर्य मंदिर में पानी भर जाने से परेशान लोग
अधिकारियों ने बताया कि पुरी के निकट कोणार्क सूर्य मंदिर में आने वाले लोगों को पानी भर जाने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन ने आगंतुकों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर से पानी निकालने के लिए पंप लगाए हैं। आईएमडी ने बताया कि भुवनेश्वर और कटक सहित छह जिलों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश जारी रहने की आशंका है।
ये भी जानें- GTB Hospital Murder Case: क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी फहीम उर्फ बादशाह गिरफ्तार
प्रदेश में आज भी गरज के साथ बारिश के आसार
अधिकारियों ने बताया कि पुरी, खुर्दा (भुवनेश्वर सहित), कटक (कटक शहर सहित), जगतसिंहपुर, जाजपुर और ढेंकनाल में भी भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा, केंद्रपाड़ा, गंजम, भद्रक, मयूरभंज, बालासोर, क्योंझर और नयागढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

बिहार दिवस पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पैवेलियन का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन

शक के चलते जल्लाद बना पति, पत्नी और तीन बच्चों को मारी गोली, दो लोगों ने तोड़ा दम

जस्टिस वर्मा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट लाएगा महाभियोग, CBI या ED से जांच की मांग

यूपी-बिहार में तेज हवाओं संग होगी बारिश, झारखंड में गिरेंगे ओले, दिल्ली में आज भी दिखेंगे गर्मी के तेवर

शाहजहांपुर में हैरान करने वाला मामला, एटीएम से निकले 500 के चूरन वाले नकली नोट, पुलिस ने लगाया ताला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited