होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ओडिशा में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, पुरी में स्कूल बंद; कोणार्क मंदिर में जलभराव

ओडिशा में भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश के बाद आलम यह है कि कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। बारिश को देखते हुए पुरी में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वहीं, कोणार्क मंदिर में जलभराव हो गया है।

odisha News.odisha News.odisha News.

ओडिशा में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात (सांकेतिक फोटो)

Odisha News: बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के बाद ओडिशा में भारी बारिश के मद्देनजर पुरी जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा के लिए अपने अधिकार क्षेत्र में सभी विद्यालयों को बंद करने की गुरुवार को घोषणा की। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों के अनुसार, पुरी और पारादीप में बुधवार शाम 5.30 बजे से बृहस्पतिवार सुबह 8.30 बजे तक तीन-तीन सेमी बारिश हुई, जबकि भुवनेश्वर में दो सेमी बारिश हुई। उन्होंने बताया कि तटीय जिलों में लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव हो गया है।

कोणार्क सूर्य मंदिर में पानी भर जाने से परेशान लोग

अधिकारियों ने बताया कि पुरी के निकट कोणार्क सूर्य मंदिर में आने वाले लोगों को पानी भर जाने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन ने आगंतुकों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर से पानी निकालने के लिए पंप लगाए हैं। आईएमडी ने बताया कि भुवनेश्वर और कटक सहित छह जिलों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश जारी रहने की आशंका है।

End Of Feed