पिथौरागढ़ में बारिश बनी आफत, जलस्तर बढ़ने से पुल टूटा; पानी के बीच फंसे 70 परिवार

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बारिश आफत बन गई है। मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। कई जगहों पर जलजमाव हो गया है। साथ ही नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने से पुल और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इससे कई परिवारों का संपर्क टूट गया है और पानी के बीच फंस गए हैं।

फाइल फोटो।

मुख्य बातें
  • कई इलाकों में सड़कें बंद।
  • भारी बारिश का अलर्ट जारी।
  • राहत अभियान की मांग।

Heavy Rains in Pithoragarh: उत्तराखंड में मानसून ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। पूरे प्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश हो रही है, मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर रखा है। पहाड़ों पर हो रही लगातार भारी बारिश के कारण सभी नदियां, प्राकृतिक जल स्रोत उफान पर हैं। इसके चलते लोगों का जीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है।

भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने गुरुवार को भी कुमाऊं के पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिथौरागढ़ में देर रात से ही भारी बारिश का दौर जारी है। मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है।

कई इलाकों की सड़कें बंद

पिथौरागढ़ के धारचूला मुनस्यारी में भी भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार हो रही बारिश से मुनस्यारी के तल्ला जोहार क्षेत्र मे नोलड़ा खतेड़ा मोटर मार्ग सहित अन्य कई सड़क बंद पड़ी हुई है।

End Of Feed