Thane Rain: ठाणे में भारी बारिश के कारण जलजमाव, जलमग्न हुई सड़कें; रेलवे स्टेशन के बाहर घुटनों तक भरा पानी

Thane Rain: महाराष्ट्र के ठाणे में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। कल्याण रेलवे स्टेशन और डोंबिवली पोस्ट ऑफिस के बाहर घुटनों तक पानी भरा हुआ है।

ठाणे में बारिश के कारण जलजमाव

Thane Rain: महाराष्ट्र के ठाणे समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। सड़के जलमग्न हो गई हैं। यातायात प्रभावित है। जगह-जगह पानी भरा होने के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र के ठाणे में लगातार बारिश हो रही है। ठाणे में भिवंडी कामवारी नदी उफान पर है। भारी बारिश चलते हुए जलजमाव के कारण यहां एक स्कूल बस पानी में फंसी हुई है। कल्याण रेलवे स्टेशन के बाहर पानी भरा हुआ है, जिस कारण यात्रियों और व्यापारियों को आने-जाने में मुश्किल हो रही है। ठाणे में हो रही बारिश यहां के लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। इस दौरान सड़क यातायात के साथ रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है।

कल्याण रेलवे स्टेशन के बाहर जलजमाव

सड़कों के जलमग्न होने से लोग पहले ही परेशान थे कि ठाणे के कल्याण रेलवे स्टेशन के बाहर घुटनों तक भरे पानी ने उनकी समस्या और बढ़ा दी है। कल्याण पश्चिम रेलवे स्टेशन के बाहर उचित निकास नहीं होने के कारण जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण दीपक होटल से कल्याण कोर्ट तक पानी लगा हुआ है। आने-जाने वाले लोगों को कठिनाई हो रही है। इतना ही नहीं डोंबिवली एमआईडीसी में स्थित पोस्ट ऑफिस के बाहर घुटनों तक पानी भरा हुआ है।

End of Article
varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें

Follow Us:
End Of Feed