दिल्ली-देहरादून हाईवे पर 21 जुलाई से इन गाड़ियों पर बैन, जानें क्यों की ऐसी व्यवस्था
Kanwar Yatra 2024 : सावन मास (Sawan Mahina) में हरिद्वार जाने वाले कांवड़ यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए दिल्ली-देहरादून हाईवे (Delhi Dehradun Highway) समेत सभी प्रमुख कांवड़ रूटों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है।
दिल्ली-देहरादून हाईवे
- रोहटा के कल्याणपुर से कोई भी वाहन बागपत की ओर न जाए।
- अमरोहा, संभल, बिजनौर की ओर 5 अगस्त तक भारी वाहन बंद रहें।
- कांवड यात्रा के दौरान पेट्रोल व सीएनजी पंप पांच दिन का फ्यूल एडवांस रखें।
- सात फीट से ऊंची कांवड़ को अनुमति न दें।
Kanwar Yatra 2024 : दिल्ली-देहरादून हाईवे (Delhi Dehradun Highway) पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। 21 जुलाई से हाईवे पर कुछ वाहनों को प्रतिबंधित किये जाने का प्लान है। जी, हां कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। सावन मास के शुरू होने से दिल्ली-देहरादून हाईवे समेत सभी प्रमुख कांवड़ रूटों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है। इस सबंध में चार राज्यों के पुलिस प्रशासनिक आधिकारियों की बैठक में कांवड़ यात्रा का पूरा रोड मैप तैयार कर लिया गया है। इस साल 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होगी। यह यात्रा 2 अगस्त तक चलेगी। लिहाजा, यात्रा के दौरान दिल्ली से उत्तराखंड तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू होगा।
4 राज्यों की सरकारों ने बनाया प्लान
कांवड़ यात्रा के संबंध में मेरठ पुलिस लाइन में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में कांवड़ यात्रा का फाइनल रूट मैप तैयार कर लिया गया है। इसके लिए कुछ डायवर्जन तय किए गए है। ये डायवर्जन 21 जुलाई की रात से लागू कर दिए जाएंगे। इन रूटों पर किस प्रकार के वाहनों के संचालन की अनुमति होगी और किसके प्रवेश की अनुमति नहीं होगी ये भी फाइनल हो गया है। माना जा रहा है कि कांवड़ वाले रूट पर भारी वाहनों के जाने की अनुमति नहीं होगी।
यह भी पढे़ं-मर चुकी नैनी झील को मिलेगा नया जीवन, पाइप से पानी लाकर भरेंगे ताल; करोड़ों की योजना तैयार
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
इस कांवड़ यात्रा को लेकर 6 जुलाई को एक और अहम बैठक आयोजित होगी, जिसमें खुद डीजीपी और प्रमुख सचिव शामिल होंगे। बैठक में दिल्ली, हरियाणा, यूपी और उत्तराखंड के पुलिस अधिकारी भी शामिल होंगे। इस बैठक में तैयारियों पर विशेष चर्चा होगी। खासकर, सुरक्षा, निगरानी समेत कई अहम मुद्दों पर विचार विमर्श कर सभी प्लान पर मुहर लगाई जाएगी।
कांवड़ यात्रा के दौरान ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था - 21 जुलाई-आधी रात से हाईवे समेत सभी कांवड़ यात्रा पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद
- 25 जुलाई-आधी रात से कांवड़ मार्गों पर वनवे की व्यवस्था लागू होगी।
- 27 जुलाई NH-58 hj हरिद्वार से आने वाले हल्के वाहन बंद कर दिए जाएं। इस दौरान केवल 'पास' वाले वाहनों को चलने की अनुमति होगी।
- 29 जुलाई से 4 अगस्त तक एनएच-58 कांवड़ मार्ग और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रसवे (Delhi-Meerut Expressway) केवल कांवड़ यात्रियों के लिए खोला जाएगा।
बैठक में तय हुआ है कि कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे की हाइट 12 फीट से अधिक ऊंची नहीं रहेगी। इससे बिजली के तारों से टकराने का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा उसमें बजने वाली म्यूजिक की आवाज 75 डेसिबल रखी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Kolhapur: जीत के जश्न में घायल हुए विजयी विधायक, स्वागत आरती में गुलाल उड़ाने से लगी आग; देखें वीडियो
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
Live Aaj Mausam Ka AQI 24 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली रहा सबसे प्रदूषित शहर, इन राज्यों पर भी छाया है पॉल्यूशन का पहरा
ज्वेलरी की दुकान पर ग्राहक बनकर आए लुटेरे, बंदूक के बल पर लूटे एक करोड़ के गहने, देखें CCTV वीडियो
Delhi Air Pollution: दिल्ली में सांसों पर संकट, जहरीली हवा से हाहाकार; AQI 400 पार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited