Kedarnath Char Dham Yatra: चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग शुरू, इस वेबसाइट पर करें विजिट

Kedarnath Char Dham Yatra-नवंबर में चार धाम की यात्रा पर जाने के इच्छुक भक्त 25 अक्टूबर से हेली सेवा के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं। इस बार टिकट बुकिंग भारतीय रेलवे की कंपनी आईआरसीटीसी की www.heliyatra.irctc.co.in वेबसाइट पर जाकर की जा सकेगी।

Kedarnath Char Dham Yatra

चार धाम की यात्रा के लिए हेली सेवा की बुकिंग शुरू

Kedarnath Char Dham Yatra- उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर हेली सेवा का लाभ लेने के लिए बड़ा अपडेट आया है। हेलीकॉप्टर से दर्शन करने के इच्छुक यात्री आज से हेली टिकट बुक कर सकेंगे। नवंबर माह के लिए पोर्टल में बुकिंग बुधवार दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। इस बार टिकट बुकिंग भारतीय रेलवे की कंपनी आईआरसीटीसी करेगी।

अक्टूबर की बुकिंग बंद

आपको बता दें की बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री सहित चारों धामों के कपाट खुलने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों से भारी संख्या में तीर्थ यात्री दर्शन करने को पहुंच रहे हैं। केदारनाथ धाम की हेली यात्रा के लिए नवंबर की बुकिंग बुधवार से शुरू हो गई है। इससे पहले अक्टूबर तक की बुकिंग पूरी तरह फुल हो चुकी है। इस बार केदार नाथ हेली यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी रेलवे की कंपनी आईआरसीटीसी उठा रही है। कंपनी ने पोर्टल पर टिकट बुकिंग से संबंधित जानकारी दी है।

इस वेबसाइट पर करें विजिट

जानकारी के मुताबिक, आगामी 1 नवंबर से कपाट बंद होने तक की ऑनलाइन बुकिंग बुधवार 25 अक्टूबर दोपहर 12:00 बजे से शुरू हो चुकी है। लिहाजा, इच्छुक श्रद्धालु पोर्टल में संबंधित वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in पर विजिट कर टिकट बुक कर सकते हैं। भक्तों के लिए बता दें कि केदारनाथ गंगोत्री बद्रीनाथ से चारों धामों के कपाट बंद होने की तारीख का ऐलान हो गया है। बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर 2023 को दोपहर 3:33 बजे बंद कर दिये जाएंगे, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट दिवाली के दो दिन बाद भैया दूज के अवसर पर 15 नवंबर को भक्तों के लिए बंद कर दिए जाएंगे। वहीं, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 14 और 15 नवंबर को श्रद्धालुओं के लिए बंद होंगे। उधर, हेमकुंड साहिब के कपाट 11 अक्टूबर को शीतकालीन के लिए बंद किया जा चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited