Kedarnath Char Dham Yatra: चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग शुरू, इस वेबसाइट पर करें विजिट
Kedarnath Char Dham Yatra-नवंबर में चार धाम की यात्रा पर जाने के इच्छुक भक्त 25 अक्टूबर से हेली सेवा के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं। इस बार टिकट बुकिंग भारतीय रेलवे की कंपनी आईआरसीटीसी की www.heliyatra.irctc.co.in वेबसाइट पर जाकर की जा सकेगी।
चार धाम की यात्रा के लिए हेली सेवा की बुकिंग शुरू
Kedarnath Char Dham Yatra- उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर हेली सेवा का लाभ लेने के लिए बड़ा अपडेट आया है। हेलीकॉप्टर से दर्शन करने के इच्छुक यात्री आज से हेली टिकट बुक कर सकेंगे। नवंबर माह के लिए पोर्टल में बुकिंग बुधवार दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। इस बार टिकट बुकिंग भारतीय रेलवे की कंपनी आईआरसीटीसी करेगी।
अक्टूबर की बुकिंग बंद
आपको बता दें की बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री सहित चारों धामों के कपाट खुलने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों से भारी संख्या में तीर्थ यात्री दर्शन करने को पहुंच रहे हैं। केदारनाथ धाम की हेली यात्रा के लिए नवंबर की बुकिंग बुधवार से शुरू हो गई है। इससे पहले अक्टूबर तक की बुकिंग पूरी तरह फुल हो चुकी है। इस बार केदार नाथ हेली यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की जिम्मेदारी रेलवे की कंपनी आईआरसीटीसी उठा रही है। कंपनी ने पोर्टल पर टिकट बुकिंग से संबंधित जानकारी दी है।
इस वेबसाइट पर करें विजिट
जानकारी के मुताबिक, आगामी 1 नवंबर से कपाट बंद होने तक की ऑनलाइन बुकिंग बुधवार 25 अक्टूबर दोपहर 12:00 बजे से शुरू हो चुकी है। लिहाजा, इच्छुक श्रद्धालु पोर्टल में संबंधित वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in पर विजिट कर टिकट बुक कर सकते हैं। भक्तों के लिए बता दें कि केदारनाथ गंगोत्री बद्रीनाथ से चारों धामों के कपाट बंद होने की तारीख का ऐलान हो गया है। बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर 2023 को दोपहर 3:33 बजे बंद कर दिये जाएंगे, जबकि केदारनाथ धाम के कपाट दिवाली के दो दिन बाद भैया दूज के अवसर पर 15 नवंबर को भक्तों के लिए बंद कर दिए जाएंगे। वहीं, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 14 और 15 नवंबर को श्रद्धालुओं के लिए बंद होंगे। उधर, हेमकुंड साहिब के कपाट 11 अक्टूबर को शीतकालीन के लिए बंद किया जा चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
उत्तर बंगा एक्सप्रेस में बैग स्नैचिंग, माल पर कर ट्रेन से कूदा शातिर; देखते रह गए यात्री
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited