केदारनाथ में टला बड़ा हादसा, यात्रियों से भरे हेलीकॉप्टर के इंजन से निकला धुआं, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग; देखें वीडियो

Helicopter Emergency Landing in Kedarnath: मंगलवार को हिमालयन हेली का हेलीकॉप्टर यात्रियों को लेकर केदारनाथ धाम जा रहा था। इस दौरान एमआई-26 हेलीपैड के नजदीक पहुंचने पर इसके इंजन से धुंआ निकलने लगा। जिसके बाद पायलट ने हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

केदारनाथ की इमरजेंसी लैंडिंग

Rudraprayag: केदारनाथ घाम एक बार फिर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। मंगलवार को एक हिमालयन हेलीकॉप्टर यात्रियों को लेकर केदारनाथ जा रहा था। इस दौरान हेलीकॉप्टर के इंजन से धुआं निकलने के कारण इसकी इमरजेंसी लेडिंग कराई गई। इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया हैं।

पायलट की सूझ-बूझ से टली घटना

केदारनाथ धाम में कई हेलीकॉप्टर घटनाएं होने के बावजूद हेली कंपनियां सबक लेने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर यहां हवाई कंपनियों की सिंगल इंजन की पोल उजागर हुई है। दरअसल मंगलवार 29 अक्टूबर को हिमालयन हेली का हेलीकॉप्टर शेरसी हेलीपैड से यात्रियों को लेकर केदारनाथ धाम के लिए निकला। एमआई-26 हेलीपैड के पास पहुंचने पर हेलीकॉप्टर के इंजन से अचानक धुंआ निकलने लगा। जिसे देख पायलट ने हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करा दी, ताकि किसी अनहोनी से बचा सके। इस तरह पायलट की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।

End Of Feed